– दिव्यमान यति
पिछले कुछ समय से अपनी सेहत की समस्याओं से दो-दो हाथ कर रहे अभिनेता इरफान एक बार फिर अपनी अगली फिल्म अंग्रेजी मीडियम के ट्रेलर के साथ दर्शकों के बीच हैं. ट्रेलर रिलीज से एक दिन पहले टीज़र के माध्यम से इरफान ने एक संदेश जारी करके बताया था कि अभी भी वो अपने स्वास्थ्य की समस्याओं से जूझ रहे हैं बावजूद इसके वो जल्दी ही वापसी करेंगे. इस मोशन टीज़र में इरफ़ान ने अपनी जादुई आवाज के जरिये फिल्म के प्रति भावनाओं को जाहिर किया था. साथ ही ये भी कहा था कि ये फिल्म उनके दिल के बेहद करीब है और उन्हें इसका प्रोमोशन ना कर पाने का मलाल भी है. दर्शकों से अपील करते हुए इरफान ने कहा था कि आप इस फिल्म को ढ़ेर सारा प्यार दें.
अब जबकि इसका ट्रेलर शुक्रवार को रिलीज कर दिया गया, दर्शक इसे भरपूर प्यार से नवाज रहे हैं. इसका अंदाजा सोशल साइट्स पर इरफ़ान और ट्रेलर के लिए आयी दुआओं और शुभकामनाओं की बरसात से लगाया जा सकता है. बाप-बेटी के रिश्तों पर आधारित इसके ट्रेलर को दर्शक हाथोहाथ शेयर कर रहे हैं. कहानी एक ऐसे बाप-बेटी की है जहां हिंदी मीडियम पासआउट बाप अपने बेटी की लंदन के यूनिवर्सिटी में पढ़ने की इच्छा को पूरी करने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाता दिखाई दे रहा है. वो इस दौरान राजस्थान के छोटी जगह से लंदन तक का सफर भी तय कर लेता है. इसके पहले साल 2017 में फिल्म हिंदी मीडियम के माध्यम से इरफान ने बड़ी ही मनोरंजक तरीके से शिक्षा से जुड़ी छोटी मगर गंभीर समस्या को सबके सामने रखा था. इस बार वही इरफ़ान अंग्रेजी मीडियम के माध्यम से भारतीय मध्यमवर्गीय परिवार के बच्चों का विदेश में पढ़ने के सपने देखने और उन सपने को पूरा करने में आने वाली परेशानियों को सबके सामने लाने को तैयार हैं.
इरफान खान जब भी स्क्रीन पर आते हैं वो साधारण से सीन को भी खास बना देते हैं. पूरे ट्रेलर में उनके अभिनय के कई सारे पहलू दिखाई दिए. उनके शानदार कॉमिक टाइमिंग से लेकर उनकी भावुकता तक में परफेक्शन नजर आता है. बहुत कम ही कलाकार ऐसे होते हैं जो साधारण सी कहानी को भी अपने अभिनय से खास बना देने का कुव्वत रखते हैं, और इरफ़ान निःसंदेह उनमें से एक हैं . हालांकि इस फिल्म की कहानी सुनने में साधारण सी लगती है पर ट्रेलर की शुरुआत होते ही आप इसके रौ में बहते चले जाते हैं और पूरे शिद्दत के साथ सीन से ही जुड़ते चले जाते हैं. इरफान की बेटी के किरदार में राधिका मदान भी बहुत प्यारी लग रही हैं. ‘पटाखा’ और ‘मर्द को दर्द नहीं होता’ जैसी फिल्मों के जरिये बड़े परदे पर दस्तक दे चुकी राधिका हर फ्रेम में इरफ़ान को कॉम्पलिमेंट देती नजर आती हैं. वहीं करीना कपूर खान एक ब्रिटिश पुलिस ऑफिसर की भूमिका में है जो बाप-बेटी के बीच एक कड़ी का काम करती दिखाई दे रही हैं. फिल्म की दूसरी सबसे बड़ी यूएसपी हैं दीपक डोबरियाल. वही दीपक डोबरियाल जो इरफ़ान के साथ मिलकर पिछली कहानी हिंदी मीडियम को भी दिलचस्प और रोचक बना चुके हैं. इनकी जोड़ी एक बार फिर परदे पर धमाल मचाने को तैयार है. जिन्होंने ‘हिंदी मीडियम’ देखी हो वो इस बात से निःसंदेह इत्तेफाक रखते होंगे कि आम जोड़ियों से हटकर इस जोड़ी में एक अलग ही तरह काआकर्षण है जो अंग्रेजी मीडियम के ट्रेलर में भी दिख रहा है. इसमें डिम्पल कपाड़िया, रणवीर शौरी, पंकज त्रिपाठी और कीकू शारदा जैसे बेहतरीन कलाकार भी अहम भूमिकाओं में हैं. फिल्म को निर्देशित किया है होमी अदजानिया ने जो इससे पहले कॉकटेल और फाइंडिंग फैन्नी जैसे फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं. भरपूर मनोरंजन और इमोशन से लबरेज जान पड़ती फिल्म साथ में एक संदेश भी देगी जिसकी झलक ट्रेलर में स्पष्ट दिखाई देती है. इरफान ने भी भी टीज़र संदेश में ये इशारा कर दिया था कि “ये फिल्म हंसाएगी, फिर रुलायेगी और फिर हंसाएगी.” तो 22 मार्च, दिन नोट कर लीजिये और तैयार हो जाइये एक बार फिर कॉमेडी, इमोशन और सोशल मैसेज का तड़का लिए इस लजीज व्यंजन (अंग्रेजी मीडियम) का स्वाद चखने के लिए. और हां, इन्तजार कीजिये हरफनमौला, हर दिल अज़ीज़ इरफान सर का…