सुशांत सिंह राजपूत की मौत को एक महीना बीत चूका है. सुशांत का जाना उनके सभी प्रशंसको के साथ ही कई कलाकारों को भी सदमें में छोड़ गया है. कई टीवी सितारें उन्हें याद करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर रहें हैं. ऐसे में टीवी इंडस्ट्री का लोकप्रिय नाम Hina khan ने भी सुशांत को याद करते हुए अपनी स्ट्रगल स्टोरी को शेयर किया है.
फिल्मों को लेकर की बात
अभिनेत्री Hina khan ने सुशांत को याद कर कहा,”मैंने वास्तव में सुशांत को देखा. उन्होंने हम सभी के लिए रास्ता बनाया. यह अब मुझे और भी डराता है. काश फिल्म इंडस्ट्री में एक संतुलन होता अगर किसी स्टार किड को 5-6 फिल्मों में मौका दिया जाता, तो शायद हमें 3 दिए जाते. कोई भेदभाव न होता. मेरी इच्छा है कि प्रतिभाशाली आउटसाइडर और टीवी अभिनेताओं को फिल्मों में भी मौका दिया जाए। “
ये भी पढ़ें- सुशांत को समर्पित फिल्मेनिया ऑनलाइन मैगभी पढ़ें- सुशांत को समर्पित फिल्मेनिया ऑनलाइन मैगजीन का दूसरा अंक
हिना ने अपने स्ट्रगल की कहानी को किया सांझा
पॉपुलर टीवी शो ‘यह रिश्ता क्या कहलाता है ‘ की अक्षरा के किरदार से प्रसिद्धि पाकर Hina khan ने काफी लंबा समय तय किया है. उन्होंने अपनी स्ट्रगल की दास्तां को साझा करते हुए कहा, मैं इस बात से इंकार नहीं करूँगी कि मैंने संघर्ष किया है. हमारे पास अवसर आते नहीं है, उन्हें स्वयं ढूंढना पड़ता है. काफी मशक्कत करनी पड़ती है. करीब 10 शो में काम करने के बाद एक शो में शायद आपका काम देखा या नोटिस किया जाए. रात-दिन एक करने के बाद ही हमारा काम एक अच्छा प्रोड्यूसर या डायरेक्टर नोटिस करता है.
उन्होंने आगे यह भी बताया कि फिल्म में काम के लिए खासकर टीवी बैकग्राउंड से जुड़े हुए कलाकारों को कड़ी मेहनत करनी पड़ती है. उन्हें हमेशा आउटसाइडर का टैग दिया जाता है. वह अवसर प्राप्त नही हो पाते जिनके लिए वे हकदार हैं. क्योकि वे टीवी इंडस्ट्री से आते है. उन्हें वो किरदार मिलता ही नहीं जिसकी भूमिका कर वो अन्य की तुलना में बेहतर प्रदर्शन करने में सक्षम हो. वह यही उम्मीद करते हैं कि अगर सब संतुलित हो तो बेहतर होगा.
Simran Sachdeva