सुशांत मामले में रिया चक्रवर्ती और उनके परिवारवालें मीडिया ट्रायल के भी शिकार हो रहे हैं. इसी के कारण अभिनेत्री हिना Khan समेत कुछ स्टार्स ने इसके खिलाफ सोशल मीडिया द्वारा अपनी नाराजगी जताई हैं. अब मिली जानकारी के मुताबिक सोशल मीडिया में हिना Khan को खूब ट्रोल किया जा रहा है जिसका अभिनेत्री भी जमकर जवाब देती हुई नजर आई है.
हिना ने दिया ट्रोलर्स को जवाब
कुछ दिन पहले हिना Khan ने अपने सोशल मीडिया के जरिए रिया चक्रवर्ती पर हो रहे मीडिया ट्रायल को लेकर अपनी प्रतिक्रिया जताई थी. अब हिना के अपने बयान पर सोशल मीडिया में यूजर द्वारा उन्हें खूब ट्रोल किया जा रहा है. हिना ने सोशल मीडिया के जरिए ही ट्रोलर्स को करारा जवाब देते हुए लिखा है कि “मैंने पूरी बात क्या कही थी वह आप सभी इस आर्टिकल में पढ़ सकते हैं. सिर्फ कुछ लाइन्स को पढ़कर आप यह नहीं बता सकते कि मैंने क्या कहा है. मुझे पता है मैं क्या कह रही हूं और हमेशा अपनी बात रखती हूं क्योंकि मैं कानून पर विश्वास करती हूं. मैं बिना जजमेंट के किसी को जज नहीं कर सकती”.
हिना के प्रसंशक आए उनके सपोर्ट में
जहां एक तरफ हिना Khan का रिया के मीडिया ट्रायल को लेकर अपनी बात रखने पर कुछ लोग उनको ट्रोल कर रहे हैं. वही दूसरी और कुछ यूजर ने हिना के समर्थन में कहा “हम आपके इरादों को अच्छी तरह जानते हैं. लेकिन फिर भी इस मामले पर टिप्पणी करने से खुद को बचाइये, हम जानते हैं कि आप इन ट्रोलर्स को कोई तवज्जो नहीं देते हैं लेकिन जब लोग अनावश्यक रूप से आपको निशाना बनाते हैं तो आपके प्रशंसक प्रभावित हो जाते हैं”. इस पर हिना ने जवाब में लिखा कि “मैं हमेशा सच्चाई के साथ खड़ी रहती हूं और चाहती हूं कि मेरे प्रशंसक मेरे साथ, सच्चाई के लिए खड़े हों! अगर हम एक दूसरे पर विश्वास करते हैं तो हमें इन ट्रोल्स से कभी भी डर नहीं लगेगा. मेरे पास हमेशा अपनी बात रखने के लिए था और है. बिना डर के. क्योंकि सत्य आपको वह शक्ति प्रदान करता है! जय हिन्द”.
ये भी पढ़े, सुशांत-रिया मामले में अभिनेत्री हिना खान ने रिया को लेकर दी अपनी प्रतिक्रिया