कोरोना वायरस व लॉकडाउन के कारण सिनेमाघर बंद है. सिनेमाघरों के बंद होने से इस साल की सारी फिल्में को दर्शकों तक पहुंचाने के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म का सहारा लेना पड़ रहा है. ताकि उन तक मनोरंजन पहुंचाया जाए. इसी सिलसिले में कई सारे फिल्में जो बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली थी. उसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जा रही है. जिसमें Gunjan सक्सेना भी शामिल है. देश की पहली महिला पायलट गुंजन सक्सेना पर आधारित फिल्म गुंजन सक्सेना द कारगिल गर्ल की ट्रेलर रिलीज हो चुकी है. लेकिन इस ट्रेलर के रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर एक नया युद्ध छिड़ गया है. यूजर इसे बॉयकट करने की बात कह रहे हैं.
धर्मा प्रोडक्शन का नहीं है जिक्र
धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म Gunjan सक्सेना के ट्रेलर में कहीं भी धर्मा प्रोडक्शन का जिक्र नहीं है. सुशांत के निधन के बाद से ही सोशल मीडिया पर करण जौहर और उनके प्रोडक्शन हाउस को ट्रोल किया जाने लगा है. साथ ही नेपोटिज्म के कारण स्टार किड्स को भी बॉयकट करने की बात की जा रही है. इसी सिलसिले में इस फिल्म को भी बॉयकट की जा रही है. हालांकि फिल्म के पोस्टर में प्रोडक्शन के नाम का जिक्र है लेकिन रिलीज ट्रेलर में नहीं. सोशल मीडिया पर नेपोटिज्म के उठे आंधी के कारण ट्रेलर में धर्मा प्रोडक्शन के नाम को नहीं दिखाया गया है.
फिल्म के बॉयकट को लेकर सोशल मीडिया पर चल रहा कैंपन
फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही ट्विटर पर Gunjan सक्सेना के बॉयकट को लेकर काफी हलचल मचा हुआ है. कई यूजर यहां तक कह रहे हैं कि करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले इस फिल्म को नहीं देखूंगा. तो वही कोई कह रहा है कि इस फिल्म को कोई नहीं देखेगा. यह फिल्म नेपोटिज्म प्रोडक्ट है. हम इस मूवी को बॉयकट करें. वहीं इस फिल्म के सपोर्ट में आते हुए यूजर कमेंट कर रहे हैं कि हम नेपोटिज्म को सोचकर इस फिल्म को देखना बंद ना करें. यह फिल्म एक महिला पर आधारित फिल्म है इसे जरूर देखनी चाहिए.
ये भी पढ़े, सुशांत की बहन श्वेता सिंह Kirti ने पीएम मोदी से की अपील, लिखा-प्लीज इस केस को देखें
कई बॉलीवुड सेलिब्रिटी भी इस फिल्म के ट्रेलर को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए दिख रहे हैं. यह फिल्म 12 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है.