अभिनेत्री कंगना रनौत बॉलीवुड के नेपोटिज्म को लेकर अपना नजरिया सामने रखती आ रही है. उन्होंने कई प्रचलित कलाकारों को इसका जिम्मेदार माना है. यही नहीं कंगना ने कुछ फिल्मों को भी निशाने में लिया. जहां उन्होंने दिवगंत सुशांत के ‘छिछोरे’ जैसे फिल्मों की तारीफ की. वहीं ‘गली बॉय’ जैसे फिल्मों को बेकार भी कहा है. कंगना रनौत ने इस फिल्म को ही नहीं बल्कि इसके कलाकरों को लेकर भी सवाल उठाये थे. वहीं अब गली बॉय फिल्म को लेकर अभिनेता Vijay Verma ने अवार्ड से जुड़ी बात कहीं है.
अवार्ड को लेकर रखी अपनी बात
अभिनेता Vijay Verma जिन्होंने इस फिल्म में काम किया था. उन्होंने फिल्म ‘गली बॉय’ पर कोई अवार्ड और न ही कोई नामांकन को लेकर कहा कि “मैं उस वक्त कई फिल्मों की शूटिंग के सिलसिले में इंडिया से बाहर था. मुझे लगा कि मैं सभी अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेट हुआ लेकिन एक भी नहीं जीता. वहीं सब कहते हैं कि यह अवॉर्ड्स खरीदे गए थे. मुझे नहीं पता. अगर यह अवॉर्ड खरीदे गए थे तो मेरे लिए क्यों नहीं खरीदे गए? क्या ग्रुप में मुझे कम प्यार मिल रहा था? यह सच नहीं क्योंकि गली बॉय की टीम ने मेरे साथ कई सारे और प्रोजेक्ट भी करना जारी रखा. यह सभी बातें निराधार है.
कंगना को विजय ने दिया जवाब
जहां कंगना रनौत ने फिल्म ‘गली बॉय’ को लेकर कई सारे बातें रखी थी. वहीं Vijay Verma कंगना का नाम लिए बिना निशाना साधते हुए कहा कि “देखा जाए तो केवल एक ही व्यक्ति फिल्म को टारगेट कर रहा है. देश की बात की जाए तो दर्शकों ने इसे खूब प्यार दिया. मैं अपनी फिल्म के साथ खड़ा हुआ हूं और इसे जो प्यार मिला,उसपर मुझे जरा भी शक नहीं है”.
ये भी पढ़े, सुशांत मामले में karan जौहर से होगी पूछताछ, मुंबई पुलिस ने भेजा समन
ज़ोया अख्तर की निर्देशन वाली फिल्म ‘गली बॉय’ को इस साल गुवाहाटी में हुए फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में कई सारे कैटेगरीज के तहत 13 पुरस्कार दिए गए. यही नहीं 92वें ऑस्कर अवॉर्ड्स के फॉरेन लैंग्वेज कैटेगरी में भी ‘गली बॉय’ का नाम दिया गया है. इस फिल्म में ड्रग डीलर का किरदार निभाते हुए दिखे थे अभिनेता Vijay Verma जिसे लोगों ने खूब पसंद भी किया था.
Divyani Paul