Thu. Apr 25th, 2024

It’s All About Cinema

गूगल मैप के लिए आवाज दे सकते हैं अमिताभ बच्चन, बताएंगे रास्ता


– रूमा सिंह

रास्ता पता करने के लिए अक्सर हम गूगल मैप की मदद लेते हैं. वाहन चलाते समय गूगल मैप से आने वाली महिला की आवाज से हम अपने रास्ते की जानकारी पा लेते हैं. सोचिए अगर यही जानकारी बिग बी अमिताभ बच्चन की आवाज में मिले तो कितनी अच्छी होगी. हालांकि अब सोचने का समय पूरा हुआ क्योंकि यह जल्द ही पूरा होने वाला है. महिला वॉइस की जगह अब अमिताभ बच्चन अपनी आवाज के माध्यम से हमें अपनी मंजिल तक पहुंचाएंगे. खबर है कि गूगल मैप कंपनी ने अमिताभ बच्चन से इसे लेकर अप्रोच भी किया है.

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने गूगल मैप की आवाज के लिए अमिताभ बच्चन से संपर्क किया है. अभी इस वक्त गूगल मैप नेविगेशन में न्यूयॉर्क के कैरन जेकब्सन की आवाज सुनायी देती है लेकिन हो सकता है कि जल्द ही अमिताभ बच्चन अपनी आवाज इसमें दे सकते हैं. शुरुआती दौर में अमिताभ बच्चन की आवाज को नकारा गया था लेकिन आज वही आवाज लोकप्रिय हो चुकी है. हर कोई उस आवाज को सुनना पसंद करता है, इसलिए गूगल ने अमिताभ बच्चन की आवाज को अच्छा ऑप्शन मान रही है.

बता दें अभी तक कोई कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं हुई है, लेकिन सोर्स बता रहे हैं कि अमिताभ बच्चन ने इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है. कोरोना वायरस के माहौल के कारण हो सकता है कि बिग बी अपनी आवाज घर से ही रिकॉर्ड करके दे.