– रूमा सिंह
जार्ज फ्लॉइड की मौत के बाद लगातार अमेरिका में हिंसक प्रदर्शन जारी है. कई जगह से दुकानों में लूटपाट जैसी खबरें भी सामने आ रही है. हिंसक प्रदर्शन के कारण कई राज्यों में कर्फ्यू जैसी स्थिति बन गई है. भारत में भी कई लोग सोशल मीडिया के माध्यम से इस पर अपनी राय रख रहे हैं, तो वहीं बॉलीवुड सेलिब्रिटी ने भी इस मामले पर अपने विचार रखने शुरू कर दिए है.
अमेरिका में चल रहे प्रदर्शन को लेकर करीना कपूर खान, करण जौहर, दिशा पटानी, इशान खट्टर जैसे स्टार्स ने ब्लैक लाइव्स मैटर नाम के इस आंदोलन को समर्थन किया है. जिस पर बॉलीवुड सितारों द्वारा कालों के आंदोलन का समर्थन करने पर कंगना राणावत के बाद अब अभय देओल ने भी कड़ी आलोचना जाहिर की है.
अभय देओल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट के जरिए अपने विचार व्यक्त करते हुए लिखा है कि अमेरिका में हो रहे नस्लवाद आंदोलन के प्रति मिडिल क्लास और बॉलीवुड सितारें जो एकजुट हो रहे हैं, शायद वह अपने देश की नस्लवाद समस्याओं से वाकिफ नहीं है. अमेरिका ने पूरी दुनिया में हिंसा का निर्यात किया है. पहले के मुकाबले दुनिया को और ज्यादा खतरनाक बना दिया है, उनके यहां तो ऐसा होना ही था.
आगे वह लिखते हैं कि मैं यह नहीं कह रहा हूं कि अमेरिका इसका हकदार है, जो आज हमारे यहां के लोग आंदोलन का समर्थन कर रहे हैं. उन्हें यह भी देखना चाहिए कि हमारे यहां क्या स्थिति है? हमें अपने देश में हो रहे नस्लवाद समस्याओं के लिए आवाज उठानी चाहिए क्योंकि यह भी आगे जाकर अमेरिका जैसा ही उभरेगा. मैं यह कह रहा हूं कि उनका नेतृत्व का पालन करें लेकिन उनके कार्यों का अनुसरण ना करें. अपने देश के लिए प्रासंगिक कार्य कर, आवाज को मुखर बनाए क्योंकि यह किसी खास देश की लड़ाई नहीं है बल्कि पूरे पृथ्वी की लड़ाई है जो इस वक्त काफी जोख़िम में है.