टीवी एक्टर और बिग बॉस में आए Gaurav चोपड़ा इन दिनों काफी परेशान है. अभी हाल ही में कैंसर के चलते उनकी मां का निधन हुआ था. वहीं अब करीब 10 दिन के बाद कोरोना से संक्रमित उनके पिता ने भी दिल्ली के अस्पताल में दुनिया को अलविदा कह दिया. इस बात की जानकारी गौरव ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पिता के लिए एक भावुक पोस्ट कर दी है.
गौरव चोपड़ा ने किया भावुक पोस्ट
गौरव चोपड़ा ने पिता के देहांत की खबर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से दी है. उन्होंने एक दर्द भरा पोस्ट कर अपने पिता की एक काले रंग की सूट में फोटो शेयर करते हुए कहा है ‘श्री स्वतंत्र चोपड़ा’ मेरे हीरो.. मेरे आइडल.. मेरी प्रेरणा ! Gaurav ने अपने पिता की एक खास भूमिका बताते हुए कहा है उनका बेटा होना मेरे लिए एक वरदान है वहीं उन्होंने अपने एक आखरी पोस्ट में कहा 19 तारीख को मेरी मां का निधन हुआ था और 29 को पिताजी का 10 दिन में दोनों चले गए. जिंदगी में एक खालीपन आ गया जो कभी नहीं भरने वाला. स्वतंत्र चोपड़ा ने कोरोना संक्रमित होकर शनिवार को दिल्ली के अस्पताल में आखिरी सांस ली.
गौरव चोपड़ा ने मां के लिए किया था पोस्ट
Gaurav चोपड़ा की मां 3 साल से कॉलोन कैंसर से जूझ रही थी. मां और पिता दोनों कोरोना पॉजिटिव भी थे. इस बात की जानकारी उन्होंने खुद देकर बताया था कि मेरे मां और पिता दोनों कोरोना पॉजिटिव है लेकिन दोनों का इलाज अलग-अलग अस्पताल में चल रहा है. मां के निधन के बाद उन्होंने अपनी मां के लिए पोस्ट पर कहा था कि मेरी मां एक बहुत हिम्मत वाली इंसान थी 3 साल से कैंसर से जंग लड़ने के बाद भी वह हमें हिम्मत देती थी और खुश रहती थी.
ये भी पढ़े Media से परेशान रिया चक्रवर्ती ने पुलिस के पास दर्ज करवाई है शिकायत