दिवगंत सुशांत और रिया चक्रवर्ती केस में जिस ड्रग डीलर Gaurav आर्या का नाम का जिक्र हो रहा है. हाल ही में एक मीडिया इंटरव्यू से बातचीत में उन्होंने इस आरोप पर अपना बयान सामने रखा है. गौरव आर्या जो की गोवा के एक बिजनसमैन है और इस केस में उन्हें सुशांत और रिया का ड्रग डीलर बताया जा रहा है. इस बात की खबर रिया और गौरव के बीच चैट से मिली है जहां रिया ने गौरव से ड्रग्स मंगवाए थे.
गौरव आर्या ने दिया बयान
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक Gaurav आर्या ने अपना पक्ष रखते हुए कहा है कि “मेरा नाम इस मामले में जबरन घसीटा जा रहा है. मैं रिया से बीते साढ़े तीन साल से संपर्क में नहीं हूं और मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. रिया कभी गोवा में मुझसे नहीं मिली. हम दोनों की मुलाकात सोशल गैदरिंग के दौरान मुंबई में हुई थी. इसके बाद हम दोनों ने वॉट्सऐप पर कुछ चैट की थीं. हालांकि, यह बातें तीन-साढ़े तीन साल पुरानी हैं और मुझे यह सब ठीक से याद भी नहीं है. मैं सुशांत से कभी नहीं मिला. मेरा जिस तरह का सर्कल है, मैं बहुत से लोगों से मिलता रहता हूं. मुझे मीडिया में ड्रग पेडलर और ड्रग डीलर बताया जा रहा है, जो सरासर गलत है. मैं जांच एजेंसी के साथ मामले में पूरा सहयोग करने के लिए तैयार हूं. जांच एजेंसी मुझसे जो भी सवाल पूछेगी मैं उसका जवाब दूंगा”.
गौरव को मिल रही है धमकियां
जहां एक तरफ Gaurav आर्या ने खुद पर ड्रग डीलर के आरोप को सरासर नकार दिया है. वही उन्होंने यह भी कहा है कि “मुझे जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है. जब से मामले में मेरा नाम घसीटा गया है, तब से मुझे फोन पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है. लोग गंदी-गंदी गालियां लिख रहे हैं. यही कारण है कि मैंने अपना फोन नंबर भी बदलने का निर्णय किया”.