
उत्तर प्रदेश के कानपुर मे एक साथ आठ पुलिसकर्मियों को गोली से शहीद करने वाला Gangster Vikas Dubey शुक्रवार की सुबह पुलिस के हाथों एनकाउंटर में मारा गया. वहीं सुनने में आ रहा था कि गैंगस्टर विकास दुबे की कहानी पर आधारित जल्द ही फिल्म बनायी जाएगी. जिसमें मनोज बाजपेयी विकास दुबे के रोल को अदा करते हुए पर्दे पर नजर आएंगे

प्रोड्यूसर संदीप कपूर ने जाहिर की फिल्म बनाने की बात
दरअसल, संदीप कपूर ने ट्विटर पर Gangster Vikas Dubey के एनकाउंटर को लेकर अपनी बात रखी थी. उन्होंने इस एनकाउंटर पर बोला था कि मैं इस पर फिल्म बनाने का सोच रहा हूं और मैं इसमें विकास दुबे के रोल में मनोज बाजपेयी को लूंगा. जिसके बाद संदीप कपूर का यह ट्वीट ट्वीटर पर आग की तरह फैलने लगा. आपको बता दें कि Gangster Vikas Dubey की असल जिंदगी मर्डर क्राइम जैसे चीजों में ही लिप्त थी.

फिल्म में किरदार को लेकर मनोज बाजपेयी ने दिया जवाब
मनोज बाजपेयी ने संदीप कपूर के बयान को खंडन किया है. उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं है. साथ ही उन्होंने इस खबर को सिरे से खारिज कर दिया है और ट्वीट करते हुए लिखा है रॉंग न्यूज़. वहीं मीडिया संस्थान एबीपी न्यूज़ ने प्रोड्यूसर संदीप कपूर से इस बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि यह बिल्कुल सही है. उन्होंने कहा कि मैं इस फिल्म के बारे में सोच रहा था, फिर मैंने इस बारे में मनोज जी से बात की तो वह सुनकर काफी प्रभावित हुए और इस फिल्म में विकास दुबे का रोल निभाने के लिए अपनी रूचि रखी. उन्होंने कहा कि किरदार और स्क्रिप्ट को सही तरीके से करा जाए तो यह किरदार निभाने में मजा ही आ जाएगा. हालांकि बाद में संदीप कपूर ने भी अपने द्वारा किया गया ट्वीट को डिलीट कर दिया.
ये भी पढ़ें- सुशांत को समर्पित फिल्मेनिया ऑनलाइन मैगजीन का दूसरा अंक
बता दें, मनोज बाजपेयी साल 2010 में आई फिल्म ‘जुगाड़’ और हाल ही में डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए सोनी लाइव पर दिखायी गयी फिल्म ‘भोसले’ में नजर आए थे. जिसको प्रोड्यूस संदीप कपूर ने किया था.