Fri. Apr 19th, 2024

It’s All About Cinema

एफआईआर में अपना नाम देख भड़की एकता, कहा- मैंने ही सुशांत को लांच किया

1 min read

Ekta Kapoor


-फिल्मेनिया डेस्क

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बॉलीवुड में उठा भूचाल थम नहीं रहा. रोज इस घटना से जुड़ी नई-नई बातें सामने आ रही हैं. देश भर से बॉलीवुड के नेपोटिज्म सिस्टम को लेकर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं. इसी कड़ी में एक दिन पहले बिहार के मुजफ्फरपुर की एक अदालत में वकील सुधीर कुमार ओझा ने करण जौहर, सलमान खान, एकता कपूर और संजय लीला भंसाली समेत आठ लोगों पर एफआईआर दर्ज कराया था. एफआईआर में इन सब पर दबाव बनाकर सुशांत सिंह राजपूत को आत्महत्या के लिया उकसाने का आरोप था.

अब इस आरोप के बारे में जानकर एकता कपूर भड़क उठी हैं. अपना गुस्सा जाहिर करते हुए एकता कपूर ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखा है, जिसमें एकता ने लिखा है, ‘सुशी (सुशांत सिंह राजपूत) को कास्ट न करने को लेकर मेरे खिलाफ केस करने के लिए शुक्रिया. वह भी तब जबकि मैंने ही उन्हें लॉन्च किया था. मैं बता नहीं सकती कि ऐसी घुमावदार और पेचीदा थ्योरी देखकर मैं कितनी दुखी हूं. प्लीज सुशांत के दोस्तों और परिवारवालों को शांति से उनके जाने का दुख मनाने दो. सच जल्द ही बाहर आ जाएगा. इस पर बिल्कुल भी विश्वास नहीं होता.’

सुशांत के सुसाइड के बाद से ही फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े लोगों और प्रोडक्शन हाउस को ट्रोल किया जा रहा है. उनके खिलाफ देश भर में एक मुहीम चल पड़ी है. एक्ट्रेस कंगना रनौत ने तो सुशांत के सुसाइड को प्लांड मर्डर बताया है. वीडियो पोस्ट कर कंगना ने फिर से नेपोटिज्म का मुद्दा उठाते हुए सेलेब्स को फटकार लगाई थी.