14 जून को बॉलीवुड अभिनेता सुशांत के निधन के बाद पूरे बॉलीवुड में हल-चल सी मच गई है. उनके सुसाइड केस में अब तक कई खुलासे हो चुके हैं. यही नहीं इंडस्ट्री के जाने-माने लोगों से पूछ-ताछ भी किया गया है. अब इसी कड़ी में दिवगंत सुशांत के पिता ने सुशांत की गर्लफ्रेंड Rhea चक्रवर्ती के खिलाफ बिहार पुलिस के पास एफआईआर दर्ज करवाई है. अभिनेत्री Rhea से पहले भी इस मामले में पूछताछ की गई है.
बिहार पुलिस का रिया पर कार्रवाई
अब दिवगंत सुशांत के पिता कृष्ण किशोर सिंह ने सुशांत की गर्लफ्रेंड और बॉलीवुड की अभिनेत्री Rhea चक्रवर्ती पर संगीन आरोप लगाते हुए पटना के राजीव नगर थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है. एफआईआर दर्ज के बाद बिहार पुलिस की टीम ने तुरंत ही कार्रवाई शुरू कर दी और मुंबई पहुंचकर मुंबई पुलिस के टीम से सुशांत की केस डायरी और जरूरी कागजात भी ले ली है. यही नहीं बिहार पुलिस ने सुशांत के करीबियों से भी पूछताछ करना शुरू कर दिया. लेकिन जब Rhea चक्रवर्ती से पूछताछ करने के लिए उनके घर पहुंची तो वह घर पर मौजूद नहीं थी और ना ही उनसे फोन के जरिए भी कोई संपर्क हो पाया. अब मिली जानकारी से बिहार पुलिस रिया से पूछताछ के लिए उन्हें नोटिस भेज सकती है.
ये भी पढ़े, CM नीतीश कुमार की हरी झंडी के बाद पटना में हुई रिया के खिलाफ केस दर्ज
रिया के खिलाफ हुआ एफआईआर दर्ज
दिवगंत सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह और उनके परिवार वालों ने शक के आधार पर अभिनेत्री Rhea चक्रवर्ती और उनके परिवार वालों पर सुशांत के साथ धोखाधड़ी करने का संगीन आरोप लगाया है. केके सिंह और उनके परिवार वालों द्वारा दर्ज की गई एफआईआर के मुताबिक 2019 से पहले सुशांत को कोई भी दिमागी परेशानी नहीं थी. तो रिया के संपर्क में आने के बाद अचानक क्या हुआ? सुशांत के बैंक खाते से 15 करोड़ रुपये निकालने की भी जांच की मांग की है. उनके पैसे हड़पकर उनको मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया. इसकी जांच हो…
Divyani Paul