- मुंबई ब्यूरो
फिल्मेनिया एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी शॉर्ट फिल्म Kkkk Kiran और Khoob Ladi Mardaani की स्क्रीनिंग आज मुंबई में की गई. शनिवार मुंबई के आरामनगर मां स्टूडियो में फिल्म का प्रदर्शन किया गया जहां फिल्म के मुख्य अभिनेता आलोक पांडेय के अलावा, निर्देशक गौरव, असिस्टेंट डायरेक्टर कुंतल प्रकाश, प्रोडक्शन मैनेजर सुंदरम श्रीवास्तव स्क्रीनिंग में मौजूद रहे.
इनके अलावा सिनेमा जगत की कई हस्तियां मौजूद रहीं. जामताड़ा और रात अकेली है जैसी फिल्मों से अलग पहचान बना चुके रवि साह, बजरंगी भाईजान, मिशन मंगल और अकीरा जैसी फिल्मों में काम कर चुके अभिनेता अभिमन्यु सरकार, हालिया रिलीज फिल्म धक धक में गाने लिख चुके राइटर कुंदन विद्यार्थी, डायरेक्टर सुनील पाल, विनीत झा के अलावा असिस्टेंट डायरेक्टर अमित राजपूत, राइटर ऋषि, तरुण यादव, अभिनेता रानू सिंह, आदर्श शर्मा, रोबन सक्सेना, दीपक पंडित, अंतरिक्ष गांगुली, प्रदीप अधिकारी, विक्की राजवीर, अभिषेक एलेक्स के साथ कई अन्य लोग भी मौजूद रहे.
फिल्म की स्क्रीनिंग के बाद बातचीत के क्रम में अभिनेता आलोक पांडेय ने फिल्म से जुड़ी अपनी यादें साझा की. फिल्म देखकर अभिनेता रवि साह ने शॉर्ट फिल्म और इंडिपेंडेंट फिल्ममेकिंग की चुनौतियों के बीच बेहतर काम करने के कई सुझाव दिए.
फिल्मेनिया एंटरटेनमेंट की यह शॉर्ट फिल्म पहले ही ग्यारह नेशनल और इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में चयनित और पुरस्कृत हो चुकी है.
Salman और Katrina ने टाइगर 3 के ट्रेलर को मिली प्रतिक्रिया के लिए लोगों को धन्यवाद कहा
3 thoughts on “फिल्मेनिया एंटरटेनमेंट की शॉर्ट फिल्म Kkkk Kiran और Khoob Ladi Mardaani की मुंबई में हुई स्क्रीनिंग”
Comments are closed.