फिल्म सड़क2 जिसका दूसरा गाना रिलीज हुआ है “इश्क कमाल”. Film के ट्रेलर की तरह ही लोगों ने इस गाने को भी बड़ी संख्या में डिसलाइक किया है. इस फिल्म के ट्रेलर को इतने डिसलाइक मिले थे कि यह सबसे ज्यादा नापसंद किया जाने वाला ट्रेलर बन गया है. इस फिल्म में मुख्य भूमिका में अभिनेत्री आलिया भट्ट और अभिनेता आदित्य रॉय कपूर हैं.
अब तक मिल चुके हैं एक लाख डिसलाइक
फिल्म सड़क2 के ट्रेलर बाद इस फिल्म का पहला गाना “तुम से हो” आया था तो लोगों ने उसे भी डिसलाइक किया था. अब इस Film का दूसरा रोमांटिक गाना इश्क कमाल रिलीज हुआ है जिसे अभी तक एक लाख डिस्लाइक मिल चुके हैं. इस गाने को जावेद अली ने गाया है. लिरिक्स सुनील जीत और शालू वैश ने तैयार की है. गाने में संजय दत्त, आलिया भट्ट और अभिनेता आदित्य रॉय कपूर के सफर को दिखाया गया है. महेश भट्ट निर्देशित इस फिल्म पर लोगों ने अपनी नाराजगी जताई है. लोगों के इस नाराजगी का वजह अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की संदेहास्पद मौत है. जिसके बाद से लगातार फिल्म इंडस्ट्री में नेपोटिज्म का आरोप लगाया जा रहा है.
नेपोटिज्म को लेकर है स्टार किड्स पर गुस्सा
सुशांत सिंह राजपूत की संदेहास्पद मौत के बाद नेपोटिज्म को लेकर लोगों में काफी गुस्सा है. जिसका सामना स्टार किड्स की फिल्मों को करना पड़ रहा है. इससे पहले जाह्नवी कपूर की Film गुंजन सक्सेना और फिर अलिया भट्ट की आने वाली सड़क2 पर लोगों ने नाराजगी जताई है. सुशांत मौत के बाद लोगों ने बॉलीवुड स्टार्स के बच्चों की आने वाली फिल्मों का विरोध करने का अभियान चलाया है. सबके दिलों में बसने वाले व खुद के दम पर बॉलीवुड में विशेष पहचान बनाने वाले अभिनेता सुशांत के आत्महत्या की खबर लोगों के गले से नहीं उतरी. सोशल मीडिया और मीडिया में नेपोटिज्म को लेकर जमकर हंगामा हुआ. ट्विटर और फेसबुक पर नेपोटिज्म के खिलाफ लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं. अब सड़क2 पर लोगों की नाराजगी साफतौर से जाहिर कर रही है कि नेपोटिज्म को लेकर लोगों में कितनी नाराजगी है.
ये भी पढ़े, सड़क-2 फिल्म का नया Song हुआ रिलीज, इसे भी यूट्यूब पर किया जा रहा डिसलाइक