यह साल बॉलीवुड के लिए किसी श्राप से कम नहीं है. अब फिर से बॉलीवुड को एक और झटका लगा है. प्यार तूने क्या किया, रोड जैसे बॉलीवुड फिल्म बनाने वाले डायरेक्टर Rajat Mukherjee ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. इस खबर से बॉलीवुड में फिर से शोक की लहर दौड़ गई है. इस खबर ने सबको उदास कर दिया है. उनके निधन की जानकारी अभिनेता मनोज वाजपेयी ने ट्वीट के जरिए सबको दिया. खबर आई थी कि वह काफी दिनों से बीमार चल रहे थे.
जयपुर में हुई निधन
Rajat Mukherjee लंबे समय से किडनी की बीमारी से जंग लड़ रहे थे. वैसे तो वह मुंबई में रहते थे लेकिन लॉकडाउन के कारण वो इस वक्त जयपुर में थे. किडनी के बीमारी के साथ-साथ खबर आई थी कि उनके फेफड़े में इन्फेक्शन भी था. अपनी बीमारियों से जंग हारते हुए उन्होंने रविवार को जयपुर में अपनी अंतिम सांस ली. रजत मुखर्जी के निधन की खबर ने बॉलीवुड को फिर से हिला कर रख दिया है. बॉलीवुड सेलिब्रिटी ट्विटर के जरिए उनके प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
निधन की खबर सुन मनोज वाजपेयी ने किया ट्वीट
डायरेक्टर Rajat Mukherjee के निधन की खबर सुन मनोज वाजपेयी पूरी तरह से टूट चुके हैं. उन्होंने ट्वीट के जरिए उनके प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए भावुक श्रद्धांजलि दिए है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा मेरे दोस्त और रोड के डायरेक्टर रजत मुखर्जी का आज जयपुर में निधन हो गया है. रजत के आत्मा को शांति मिले. अब भी हम विश्वास नहीं कर सकते हैं कि अब हम कभी नहीं मिलेंगे और कभी भी काम पर चर्चा नहीं करेंगे. जहां भी रहें खुश रहें.
हंसल मेहता ने भी किया याद
रजत मुखर्जी को याद करते हुए हंसल मेहता ने ट्वीट किया. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा आज सुबह ही एक प्रिय मित्र के निधन की खबर मिली. मुंबई में शुरुआती दौर में रोड और प्यार तूने क्या किया फिल्म के डायरेक्ट करने वाले रजत मुखर्जी हमारे संघर्ष के दोस्त थे. कई भोजन, कई ओल्ड मॉन्क की बोतले खत्म हुई और कई अगली दुनिया में खत्म होनी है. प्रिय मित्र तुम हमेशा याद रहोगे.
मालूम हो कि Rajat Mukherjee ने प्यार तूने क्या किया,रोड जैसी उम्दे फिल्म बॉलीवुड इंडस्ट्री को दिए है. प्यार तूने क्या किया में फरदीन खान, उर्मिला मातोंडकर, सोनाली कुलकर्णी ने काम किया था और यह फिल्म दर्शकों को बहुत पसंद भी आई थी. वहीं 2002 में रोड फिल्में आई थी, जिसमें विवेक ओबरॉय नजर आए थे.