अनुराग कश्यप पर जबसे पायल घोष ने यौन शोषण करने का आरोप लगाया है तबसे बॉलीवुड की कई एक्ट्रेस अनुराग के समर्थन में सामने आ चुकी हैं. अनुराग की पूर्व पत्नी आरती बजाज, तापसी पन्नू , सुरवीन चावला और अंजना सुखानी उनके समर्थन में सामने आई है. इन सभी ने अनुराग का सपोर्ट करते हुए कहा है कि उन्होंने हमेशा महिलाओं को सशक्त करने का काम किया है और ये साफ़ है कि उनको फ़साने की कोशिश की जा रही है. हालांकि कुछ लोग अनुराग की गिरफ्तारी की मांग भी कर रहे हैं. वहीं अब अनुराग के समर्थन में Guneet मोंगा सामने आई हैं
गुनीत ने अनुराग का किया सपोर्ट
Guneet ने अनुराग का सपोर्ट करते हुए ट्वीट कर लिखा कि जब मैं २४ साल की थी तब अनुराग ने मुझे अपने कम्पनी का सीईओ बना दिया था. मैंने हमेशा मीटू मूवमेंट का सपोर्ट किया है. जिस समय इनपर ये आरोप लगाए जा रहे हैं मुझे इसपर संदेह हो रहा है, और आज जब अनुराग एक स्टैंड लेने की कोशिश कर रहे हैं. मैं उम्मीद करती हूं कि सच सबके सामने आएगा. अनुराग तुमको बहुतों ने दबाने की कोशिश की है लेकिन तुम हर बार सच बोलना ही चुनते हो. उन्होंने आगे कहा कि मैंने अनुराग के फिल्म प्रोडक्शन को पांच सालों तक चलाया है. हम दोनों के बीच कुछ चीजों को लेकर मतभेद रहे हैं लेकिन कभी मनभेद नहीं रहा. मैं हमेशा उनकी इज्जत करती हूं क्योंकि वह आसपास के लोगों को सशक्त करने के लिए जाने जाते रहे. वो कभी सच बोलने से नहीं कतराते हैं. आज के दौर में वह महिलाओं की बराबरी की बात करते हैं. हमें अनुराग जैसे इंसानो की बहुत जरूरत है जो महिलाओं को मौका देते हैं.
सुरवीन चावला ने भी किया ट्वीट
Guneet के बाद एक्ट्रेस सुरवीन चावला ने भी ट्वीट कर लिखा उन्हें बोलने दो, उनको घसीटने दो, आप मेरे दोस्त हो आप हमेशा अपना सिर फक्र से ऊंचा उठाकर चलते रहना. ये अवसरवादी लोग हैं. ये नारीवाद के झूठे ध्वजवाहक हैं. वे लोग असल मायने में तुमको पहचान ही नहीं सकते क्योंकि उनके पास इतनी नौलेज ही नहीं है. तुमको लेकर जो वह दावे कर रहे वह असल में वे एकदम बकवास और बेबुनियाद हैं.
ये भी पढ़े, Ravi किशन ने बताया अपने संघर्ष की कहानी, आखिरी क्यों मुंबई में हटाना पड़ा नाम से शुक्ला