फिल्म ‘Gunjan सक्सेना: द करगिल गर्ल’ जिसे 12 अगस्त को ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज की गई है. इस फिल्म में बॉलीवुड की अभिनेत्री जाह्नवी कपूर ने मुख्य भूमिका में काम किया है. फिल्म में पंकज त्रिपाठी जैसे कलाकार भी नजर आए है. यह फिल्म पहली भारतीय महिला वायुसेना पायलट गुंजन सक्सेना के ऊपर निर्धारित फिल्म है. अब रिलीज के बाद फिल्म को लेकर हो रही आपत्ति पर एक बड़ी खबर सामने आई है.
वायु सेना ने आपत्ति जताते हुए सेंसर बोर्ड को लिखी चिट्टी
अभिनेत्री जाह्नवी कपूर की फिल्म Gunjan सक्सेना, जिसको दर्शकों का अच्छा फिडबैक नहीं मिल रहा है. वहीं अब फिल्म को एक नई मुसीबतों का सामना करना पडे़गा. भारतीय वायु सेना ने इस फिल्म को लेकर सेंसर बोर्ड को चिट्टी लिखी है जिसमें लिखा गया है कि फिल्म में वायुसेना को खराब छवि में दिखाया गया है. फिल्म में जो लड़का-लड़की में भेदभाव वाला मुद्दा उठाया गया है, जिस तरह से गुंजन सक्सेना को बतौर पायलट बनने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा है और उन पर तरह तरह के तंज कसे गए थे. लेकिन इस बात पर वायु सेना का कहना है कि उनके यहां ऐसा कभी भी कल्चर नहीं रहा है. बताया तो यह भी गया है कि वायु सेना की तरफ से फिल्म के रिलीज के पहले ही धर्मा प्रोडक्शन को कुछ आपत्तियां बताई गई थी लेकिन किसी ने उनका ध्यान नहीं दिया था. अब खबर ये भी आ रही है कि सेंसर बोर्ड के साथ साथ नेटफ्लिक्स को भी एक नोटिस भेजा गया है और ऐसा कुछ पहली बार नहीं है कई सारी फिल्मों के साथ भी पहले ये हुआ है. रक्षा मंत्रालय के पास ऐसी शिकयतें आई है कि अगर किसी फिल्म में सेना की वर्दी का सम्मान नहीं होगा तो इस बात पर कड़ी अपत्ति जाताई जाएगी.
ये भी पढ़े, Kangana रनौत ने सड़क-2 की निन्दा करते हुए महेश भट्ट पर भड़कीं
गुंजन सक्सेना-द कारगिल गर्ल
Gunjan सक्सेना 1999 में कारगिल युद्द के दौरान युद्द क्षेत्र में उड़ान भरने वाली भारत की पहली महिला वायु सेना आधिकारी है. इस फिल्म में जाह्नवी Kapoor, पंकज त्रिपाठी, अंगद बेदी, विनीत कुमार सिंह, सहित कई और सितारों ने काम किया है. यह फिल्म लोगों को पंसद भी आ रहीं है तो वहीं नेपोटिज्म के उठे आंधी के कारण फिल्म को बॉयकट करने की अपील भी की जा रही है. इस फिल्म को आम लोगों से लेकर बॉलीवुड तक हर कोई तारीफ कर रहा है. यह एक प्रेरणा दायक कहानी है. जाह्नवी कपूर के लिए इस फिल्म ने सफलता की एक नई राह लेकर आई है.