सुशांत सिंह राजपूत के आखिरी Film Dil Bechara का दूसरा गाना आज रिलीज हो चुका है. रिलीज होते ही यह गाना सोशल मीडिया पर छा गया है. उनके प्रशंसक इस गाने को साझा कर रहे हैं. फिर से इस गाने ने सुशांत का याद दिला दिया है. दिल बेचारा के दूसरे सॉन्ग का नाम है तारे गिन, जो आज दर्शकों के बीच रिलीज हो चुकी है. दर्शक इसे भरपूर पसंद कर रहे हैं. हर कोई गाने के माध्यम से सुशांत के प्रति अपना प्रेम भी व्यक्त कर रहा है.
गाने में काफी रोमांटिक नजर आ रहे सुशांत
Film Dil Bechara का दूसरा गाना तारे दिन में सुशांत काफी रोमांटिक नजर आ रहे हैं. वहीं संजना सांघी भी उनके साथ काफी रोमांटिक होते हुए दिख रही है. सुशांत सिंह राजपूत पर फिल्माया गया गाना तारे गिन को मोहित चौहान और श्रेया घोषाल ने गया है. इस फिल्म में ए आर रहमान का म्यूजिक है. रिलीज होते ही यह गाना सुशांत के फैंस को काफी इमोशनल कर रहा है. 2 घंटे में इस गाने को 47 हजार से अधिक दर्शकों ने देख चुका है. वहीं 29 हजार लोगों ने कमेंट सेक्शन में सुशांत के प्रति भावना व्यक्त करते हुए उन्हें याद किया है. उनके कुछ प्रशंसक कह रहे हैं कि इस गाने को हम वर्ल्ड का सबसे फेमस गाना बनाएंगे.
तारे गिन के टीजर आने पर मुकेश ने किया सुशांत को याद
मंगलवार को ही बता दिया गया था कि आज यानि बुधवार को Film Dil Bechara का दूसरा गाना तारे गिन को रिलीज किया जाएगा. मुकेश छाबड़ा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तारे गिन का टीज़र वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा था कि आ रहा तारे गिन सॉन्ग. देख लो प्यार से बनाया है. प्यार का गाना है और प्यार ही देना. दोनों काफी प्यारे लग रहे हैं. अक्सर सुशांत के निधन के बाद से ही मुकेश छाबड़ा सोशल मीडिया पर सुशांत को याद करते हुए उन्हें याद करते हैं.
कुछ दिन पहले ही Film Dil Bechara का टाइटल सॉन्ग रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों ने भरपूर अपना प्यार दिया था. उस गाने पर 5 दिनों में 43 मिलियन व्यू हो चुके हैं. सोशल मीडिया पर हर कोई सुशांत के फिल्म का टाइटल सॉन्ग को शेयर करते हुए उन्हें याद कर रहा था. उनके प्रति भावुक दिख रहा था. इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफार्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 24 जुलाई को रिलीज किया जाएगा. उनके प्रशंसक काफी बेताब है इस फिल्म को देखने के लिए. अब तो और भी ज्यादा उत्सुक हो गए है जब से यह दो गाना रिलीज हो चुका है.