सुशांत सिंह राजपूत की मौत को करीब ढ़ाई महीने से ज्यादा हो चुका है. जिसमें अब तक न जाने कितने लोगों के बयान भी लिए जा चुके हैं. वहीं सीबीआई ने 4 दिन तक लगातार रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक चक्रवर्ती से भी पूछताछ की. अब एक और बात खुलकर सामने आई है. जिसमें सुशांत के पिता K K Singh का एक बयान मीडिया में चर्चा का विषय है. उन्होंने कहा है कि “हो सकता है सुशांत ने उदासी की वजह से आत्महत्या की हो उनकी मौत को लेकर मुझे किसी से कोई शिकायत नहीं है.
के के सिंह ने दिया बयान
एक रिपोर्ट के मुताबिक K K Singh ने मुंबई पुलिस को दिए गए अपने बयान में कहा था कि हो सकता है सुशांत ने निराशा और उदासी में आकर आत्महत्या की हो मुझे उनकी मौत को लेकर किसी से कोई आपत्ति नहीं है. मुझे नहीं पता मेरे बेटे ने सुसाइड क्यों की? उसने मुझे ना तो कभी डिप्रेशन और ना ही किसी तरह की परेशानी के बारे में बताया. मेरा बयान मराठी में लिखा गया मुझे हिंदी में समझाया गया जैसा मैंने बताया वैसा ही है. सुशांत के पिता ने कहा मैं जब उसको व्हाट्सएप पर मैसेज करता था वह तभी उसका रिप्लाई करता था. बता दें वकील विकास सिंह ने इस बात पर आपत्ति जताते हुए कहा कि परिवार ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है हालांकि जब बयान दिए जा रहे थे तब परिवार वालों ने मुंबई पुलिस से सवाल किया था कि मराठी में क्यों बयान दर्ज किया जा रहा है यदि हमारे हस्ताक्षर चाहिए तो बयान को हिंदी में लिखें.
के के सिंह ने रिया को कहा था हत्यारिन
K K Singh ने पटना में रिया चक्रवर्ती और उनके पूरे परिवार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी. वहीं उन्होंने रिया को सुशांत की हत्यारिन भी कहा था. और उनकी गिरफ्तार की मांग की थी. हाल ही में कुछ रिया और शोविक के ड्रग्स कनेक्शन के कुछ खुलासे किए गए हैं. जिसमें सीबीआई और एनसीबी अपनी जांच कर रही है.
ये भी पढ़े वकील Vikas सिंह का दावा, सुशांत की नहीं थी इंश्योरेंस पॉलिसी