2020 में होने जा रहे नई फिल्मों की शूटिंग में अब एक और नया नाम जुड़ चुका है. पिछले साल से फिल्म को लेकर चल रही कई सारे विचार-विमर्श के बाद अब फिल्म पर बात पक्की हुई है. अभिनेता Farhan Akhtar विंग कमांडर राकेश शर्मा का किरदार निभाते हुए एक नई बायोपिक में नजर आने वाले है. यह फिल्म पहले से ही सुर्खियां बटोर रही है. यही नहीं फिल्म के शीर्षक से लेकर मुख्य भूमिका और नजर आने वाले सारे कलाकार को लेकर काफी उहापोह वाली स्थिति थी.
फरहान दिखेंगे राकेश शर्मा के किरदार में
टीवी होस्ट, गायक और बॉलीवुड के अभिनेता Farhan Akhtar, निर्देशक महेश मथाई जिन्होंने कई सालों बाद कमबेक किया है. उनके निर्देशन में बनने जा रही बायोपिक में बतौर मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. यह फिल्म विंग कमांडर राकेश शर्मा के जीवन से जुड़ी हुई होगी. राकेश शर्मा अंतरिक्ष में यात्रा करने वालें एकमात्र भारतीय नागरिक थे. हालांकि भारतीय बैकग्राउंड वाले अन्य लोगों ने भी अंतरिक्ष यात्री की हैं लकिन वह भारतीय नागरिक नहीं थे. राकेश शर्मा पूर्व भारतीय वायु सेना पायलट थे और उन्होंने अपनी यह यात्रा 3 April 1984 को पूरा किया था. Farhan Akhtar इस फिल्म के लिए काफी खुश और उत्सुक भी है.
फिल्म से जुड़ी कुछ बातें
जहां फिल्म के लिए बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान, आमिर खान और विक्की कौशल जैसे कलाकरों का नाम लिया गया था. लेकिन अब आखिरकार अभिनेता Farhan Akhtar ही मुख्य भूमिका में काम करेंगे. 2018 में ही फिल्म शीर्षक ‘सारे जहां से अच्छा है’ का नाम तय कर लिया गया था. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म के डायलॉग्स तैयार हैं और यही नहीं लीड रोल तय होने के बाद फिल्म की बाकी कास्टिंग और साथ में फिल्म की शूटिंग भी जल्द ही शुरू की जाएगी. जहां राकेश ओमप्रकाश महरा की फिल्म ‘भाग मिल्खा भाग’ में फरहान ने अपने लुक और किरदार में काम किया था. वही इस फिल्म में भी वह फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन और एस्ट्रोनॉट बनने की ट्रेनिंग की तैयारी कर रहे है.
अभिनेता शाहरुख खान को इस फिल्म के लिए लिया गया था लेकिन ‘सारे जहां से अच्छा है’ फिल्म के राइटर अंजुम राजाबाली का कहना है कि उनकी ‘जीरो’ फिल्म के फ्लॉप के बाद उन्होंने इस फिल्म में काम करने से मना कर दिया. अब तक उन्होंने किसी भी नई फिल्म के लिए मंजूरी नहीं दी है.
Divyani Paul