दिवगंत सुशांत के निधन के बाद उनके फैंस लगातार उनको याद कर रहे हैं. रोजाना सुशांत से जुड़े कई वीडियोज सामने आ रहे. सुशांत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहा करते थे. अपने fan द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब भी देते थे. अक्सर वो अपनी मां से जुड़े पोस्ट इंस्टा पर शेयर करते थे, जिससे हर कोई वाकिफ था कि सुशांत अपनी मां से कितना प्यार करते थे. ऐसा ही एक वीडियो आजकल काफी वायरल हो रहा है.
इंस्टाग्राम पर फैन के सवाल का दिया जवाब
सुशांत के इंस्टाग्राम पर उनके फैंस ने उनसे एक सवाल किया था. एक फैन(Fan) ने सुशांत से उनके नाम का अर्थ पूछा. जिसपर जवाब देते हुए प्यार से उन्होंने इसका अर्थ बताया. उन्होंने कहा कि मेरे नाम में ही मेरी मां का नाम आता है. कमेंट में लिखा उन्होंने, इसका अर्थ मतलब कुछ भी से लेकर सब कुछ हो सकता है. सबसे अच्छी बात यह है कि मेरे नाम के बीच हिस्से में मेरी मां का नाम आता है. मेरी मां का नाम यानी (s’USHA’)आता है, कितना अद्भुत है न.
अक्सर वो अपने सोशल अकाउंट पर अपने मां की याद को शेयर करते थे. सुसाइड करने से एक हफ्ते पहले भी सुशांत ने अपनी मां के नाम एक पोस्ट लिखा था. उन्होंने पोस्ट में लिखा आंखों के आंसू से अतीत धुंधला हो रहा है और गायब हो रहा है. पूरे ना हुए सपने मुस्कुरा रहे हैं. वही इन सब के बीच जल्द बीतने वाली जिंदगी सौदेबाजी कर रही है.
मां के बहुत करीब थे सुशांत
सुशांत अपनी मां के बहुत करीब थे. जब वह 16 साल के थे तभी उन्होंने मां को खो दिया था. लेकिन वह अक्सर अपनी मां को यादों में संजोए रखते थे. जिससे आभास होता था कि वह अपनी मां से कितना प्रेम करते हैं. आज वही दिवगंत सुशांत की याद में उनका परिवार उनके लिए उनके नाम पर फाउंडेशन व मेमोरियल बना रहा है, जिसके माध्यम से हमेशा वो अपने प्रशंसकों के दिल में बने रहेंगे.
उल्लेखनीय है कि सुशांत ने 2016 के इंटरव्यू में अपनी मां से जुड़े हादसे की बात की थी. उन्होंने कहा था कि वह हादसा उनके जीवन का सबसे डरावना था. परिवार के किसी सदस्य के मौत से यह मेरा पहला सामना था. इस घटना ने मुझे बदल दिया. मैं वह इंसान नहीं हूं जो कि उनके जाने के पहले हुआ करता था.
-Ruma Singh