पहाड़ी गाना ‘गेंदा फूल’ के गायक बादशाह इन दिनों काफी चर्चित हो रहे हैं. हाल ही में उन पर उनके Fake फॉलोअर्स और व्यूज को लेकर मामला दर्ज हुआ था. उनके सोशल मीडिया में फॉलोअर्स और खूब सारे व्यूज को लेकर एक मामला सामने आया है. बादशाह हिंदी, हरयाणवी और पंजाबी में अपने रैप से लोगों को खूब प्रसन्न करते हैं. फिलहाल वह इस फेक फॉलोअर्स और व्यूज को लेकर काफी विवादों से घिरे हुए हैं.
बादशाह ने दिया क्राइम ब्रांच को बयान
इन दिनों इंडियन रैपर और गायक आदित्य प्रतीक सिंह सिसोदिया उर्फ बादशाह अपने सोशल मीडिया में Fake फॉलोअर्स और व्यूज बढ़ाने के लिए सुर्खियों में हैं. क्राइम ब्रांच द्वारा बताया गया है कि “रैपर बादशाह शुक्रवार को फर्जी सोशल मीडिया फॉलोअर्स के मामले में अपना बयान दर्ज कराने के लिए यहां क्राइम ब्रांच कार्यालय पहुंचे. मामले की जांच कर रही क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट ने पहले भी गायक को बुलाया था. रैपर का इंस्टाग्राम अकाउंट जांच के दौरान क्रॉप किया गया है और इसलिए उन्हें केस में अपना बयान दर्ज करने के लिए बुलाने का फैसला किया गया है. इस मामले के जांच में मुंबई पुलिस ने 20 से ज्यादा कलाकारों का बयान दर्ज कर चुकी है. मिली जानकारी से बॉलीवुड की अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण समेत कई और बड़े हस्तियों से पूछ-ताछ हो सकती है. फिलहाल अभी तक ऐसी कोई पूछताछ नहीं हुई है.
ये भी पढ़े, Mahesh भट्ट की फिल्म सड़क-2 पर भड़के फैंस, ट्विटर पर बॉयकॉट की अपील
भूमि ने किया था मामला दर्ज
बताया जा रहा है की बॉलीवुड गायक भूमि त्रिवेदी ने सोशल मीडिया में फेक फॉलोअर्स को लेकर मुंबई पुलिस के पास मामला दर्ज करवाया था. उन्होंने दावा किया कि कुछ लोगों ने उनके नाम से सोशल मीडिया पर फर्जी फैन फॉलोइंग बढ़ाई हैं. अब चल रही जांच के दौरान पता चला की अपने फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए ऐसे कई खिलाड़ियों, बिजनसमैन और बॉलीवुड हस्तियों ने पैसा दिए है. इसी कड़ी में पुलिस ने अपनी ओर से Fake फॉलोअर्स के मामले को लेकर सख़्त तहकीकात कर रही है. इस मामले में करीब 100 फिल्मी कलाकार पुलिस की नजर पर हैं.