
सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में कई खुलासे होने के बाद अभी तक लगातार लोगों के बयान लिए जा रहे हैं. लेकिन फिर भी यह केस उलझता ही जा रहा है. अभी हाल ही में सुशांत के पूर्व मैनेजर Ankit ने एक इंटरव्यू में अपनी जान को खतरे में बताते हुए कहा की सुशांत को उनके ही स्टाफ मेंबर ने मारा है. वही सुशांत के भाई और विधायक नीरज ने भी कहा की सुशांत के गवाहों को जान से मारने की धमकी दी जा रही है.

अंकित ने कहा सुशांत दरवाजा नहीं करते थे बंद
सुशांत के पूर्व मैनेजर Ankit ने हाल ही में एक खुलासा कर बताया कि सुशांत को उनके ही स्टाफ मेंबर ने मिलकर मारा है उन्होंने कहा कि सुशांत कभी कमरे का दरवाजा बंद करके नहीं सोते थे. साथ ही कहा कि जब तक मैंने उनके पास काम किया तब तक वह कमरा बंद कर कभी नहीं सोये. और सुशांत एक बहुत अच्छे इंसान थे. हमेशा दूसरे को मोटिवेट करते थे. वह कभी आत्महत्या कर ही नहीं सकते. हालांकि उन्होंने इस बात पर अपनी जान को खतरा बताते हुए सुरक्षा की मांग की.
नीरज ने कहा गृह मंत्री से करेंगे बात
सुशांत के भाई और विधायक नीरज ने भी अपनी बात रखते हुए कहा कि सुशांत के गवाहो को डराया धमकाया जा रहा है. साथ ही उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है. और मुंबई पुलिस इस बात पर कोई भी एक्शन नहीं ले रही है. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला आते ही हम इस बारे में गृह मंत्री से भी बात करेंगे.
बता दें Ankit ने बताया कि जब वह 2019 में अपने गांव से वापस आये तो रिया ने उनका सारा स्टाफ बदल दिया था पता नहीं क्यूं? उन्होंने कहा कि सुशांत रिया के आने से पहले कीर्ति मैम के साथ बहुत खुश रहते थे. और बहुत मस्ती भी किया करते थे.
ये भी पढ़े मनी लॉन्ड्रिंग केस की जांच में ED ने दर्ज किया सुशांत के पिता के.के सिंह का बयान
