एक्टर sonu sood जो कि लॉकडाउन के समय से ही लोगों के लिए एक रियल हीरो बनकर सामने आए हैं. वो हर उस इंसान की मदद कर रहे हैं जिनको मदद की जरुरत है. सोशल मीडिया या किसी भी तरह से एक्टर सोनू सूद से कोई भी मदद मांग रहा है तो वो हर तरीके से मदद कर रहे हैं. इस बार भी Ek majboor पिता ने अपना बेटियों के लिए मदद मांगी है.
सोनू सूद किसी फरिश्ते से कम नहीं है
कोरोना महामारी जिसने पूरी दुनिया को अपने चपेट में ले लिया है. हर जगह हालात खराब थे, और स्थिती अभी भी ठीक नहीं हुई है. इस बीच Sonu sood आगे आए और लोगों की मदद करने कर उनके मसीहा बने. सोनू सूद ने कई लोगों की मदद की जिसको जिस चीज की जरुरत थी उसके लिए वो काम किया और आज भी कर रहे हैं. इन सबके बीच दो छोटी बच्चियों को पढ़ाई की मदद की है. इन दोनों बच्चियों को स्कूल में दाखिला करवाया है. एक शख्स ने अपनी दो बेटियों की पढ़ाई के लिए मदद की गुहार लगाई. शख्स ने ट्विटर पर अपनी दो बेटियों का वीडियों साझा किया. इसमें दोनों बेटियां सोनू सूद से हाथ जोड़कर मदद मांग रही थी. इस वीडियो को ट्विटर पर साझा करते हुए शख्स ने लिखा था कि- “मेरा नाम मोहम्मद शानू है, मैं बहुत गरीब परिवार से हुं, मेरे घर की हालत खराब है, मुझे दोनों बच्चियों की फीस भरनी है कृप्या मेरी मदद करो”. उस ट्वीट के बाद सोनू सूद का तुरंत जबाब आता है कि-“आपकी दोनो बेटियों का स्कूल में एडमिशन करवा दिया है, बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ”. गौरतलब है कि सोनू सूद ने हर इंसान की मदद की है जिसने भी सोनू सूद से मदद मांगी है. (Ek majboor पिता)
लॉकडाउन में गरीबों के मसीहा सोनू सूद
Sonu सूद ने हाल ही में फिलीपींस से 39 छोटे बच्चों को देश की राजधानी दिल्ली में लाने का फैलसा किया था. ये बच्चे वहां लिवर सामस्या से जुझ रहे थे और इनके इलाज के लिए इनको दिल्ली आना जरुरी था”. ऐसे ही कई अच्छे काम किया है सोनू सूद ने और लॉकडाउन के वक्त तो हर उस मजदूर की मदद की जिसको घर जाना था, हर उस व्यक्ति की मदद की जिसके पास खाने के लिए पैसे नहीं थे रहने के लिए जगह नहीं थे तो इस तरह से सोनू सूद ने गरीबो के लिए एक मसीहा बना है.
सुशांत का केस सीबीआई को मिलने पर बहन श्वेता ने किया ट्वीट
प्रिया तोमर