सुशांत सिंह राजपूत मामले में बुधवार को सुप्रीम कोर्ट से रिया चक्रवर्ती की अर्जी को खारिज कर दिया गया. बिहार पुलिस को रिया से पूछताछ करने की अनुमति भी दे दी गई है. वहीं ED ने मनी लॉन्ड्रिंग के केस में एक समन भेज कर रिया चक्रवर्ती को 7 अगस्त को पेश होने के लिए कहा है. रिया चक्रवर्ती पर सुशांत के 15 करोड़ हड़पने का आरोप लगा है.
रिया चक्रवर्ती को है सुशांत के अकाउंट की जानकारी
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सुशांत मामले में रिया चक्रवर्ती पर मनी लॉन्ड्रिंग के तहत केस दर्ज करा था. जिसमें अब रिया चक्रवर्ती को शुक्रवार को पेश होने के लिए कहा गया है. इससे पहले भी ED ने रिया चक्रवर्ती के चार्टर्ड अकाउंट से पूछताछ की थी. इस वक्त सुशांत की सारी चीजों पर नजर रखी जा रही है. और उनके सारे अकाउंट बैंक बैलेंस की जानकारी भी ली जा रही है. जिसमें रिया चक्रवर्ती से 7 अगस्त को पूछताछ होगी. हाल ही में हुई छानबीन के दौरान पता चला था कि रिया को सुशांत के बैंक अकाउंट और उनके सारे पासवर्ड पता थे. और रिया सुशांत के पैसो से ही अपना सारा खर्च चलाती थी.
केंद्र सरकार ने दी सीबीआई जांच की अनुमति
रिया चक्रवर्ती पर सुशांत के पैसों से लेकर उनके मोबाइल लैपटॉप और कई जरूरी कागजात जब्त करने के आरोप लगाए गए हैं. और रिया को सुशांत की मौत का जिम्मेदार भी ठहराया जा रहा है. पर लोग सुशांत के लिए सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे. वहीं बुधवार को केंद्र सरकार ने मांग को स्वीकार करते हुए केस को सीबीआई जांच की इजाजत दे दी है. रिया पर अब दबाव बढ़ता जा रहा है.