Wed. Apr 24th, 2024

It’s All About Cinema

ED ने किया खुलासा, सुशांत की कंपनी का 17 बार बदला गया IP एड्रेस

1 min read

सुशांत सिंह राजपूत मामले में जांच अभी भी जारी है. पुलिस सभी के बयान लेकर इस मामले की तह तक जाने की पूरी कोशिश कर रही है. हाल ही में सोमवार को प्रदर्शन मंत्रालय ने रिया को एक बार फिर पूछताछ के लिए बुलाया था. जिसमें ED द्वारा पता चला कि सुशांत की कंपनी का IP एड्रेस 17 बार बदला गया है. वहीं रिया को बैंक बैलेंस की भी कोई जानकारी नहीं है.

filmania magazine http://www.filmaniaentertainment.com/magazine/ ED

पिता इंद्रजीत के फ्लैट के नाम पर है कंपनी

पुलिस के साथ सीबीआई भी अपनी जांच में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद लग सकती है. वहीं रिया को सुशांत की मौत का आरोपी ठहराया गया है. हाल ही में ED द्वारा हुई रिया से पूछताछ में खुलासा हुआ कि साल 2011 में रिया के पिता ने मुंबई में जो फ्लैट खरीदे थे. उस फ्लैट के नाम पर सुशांत की 2 कंपनी रेजिस्टर्ड हैं. साथ ही कंपनी का IP एड्रेस 17 बार बदला गया है. वहीं ED ने रिया से सुशांत के बैंक अकाउंट और जो पैसे शोविक और रिया के अकाउंट में ट्रांसफर किये गए थे उसके बारे में भी पूछताछ की. जिसमें रिया को इस बारे में सही से जानकारी नहीं थी. ED का दावा है की रिया ने अलग बयान दिया और उनके सीए ने कुछ और कहा. वहीं ED ने आज रिया उनके भाई और पिता इंद्रजीत को बुलाकर सबसे अलग अलग पूछताछ की है .

ये भी पढ़े, Tiger श्रॉफ को नेपोटिज्म के लिए ट्रोल करने पर उनकी मां ने दिया करारा जवाब

ED को नहीं मिला जवाब से संतुष्टि

सुशांत ने 2019 में अपनी एक कंपनी और दूसरी कंपनी साल 2020 में रिया के पिता के मुंबई वाले फ्लैट के नाम पर रजिस्टर की थी. जिसकी कीमत करीब 53 लाख थी. हालांकि ED को अभी रिया के जवाब से संतुष्टि नहीं मिली है. और वह अब इस मामले की छानबीन करने में लगी है. हालांकि इससे पहले भी शुक्रवार को रिया चक्रवर्ती और भाई शोविक को पूछताछ के लिए बुलाया गया था जिसमें करीब रिया से 8 घंटे और भाई शोविक से 2 घंटे पूछताछ चली थी .

मुस्कान अब्बासी