Thu. Mar 28th, 2024

It’s All About Cinema

ED दफ्तर में रिया चक्रवर्ती की हुई हाजिरी, पैसों को लेकर पूछे जाएंगे सवाल

1 min read

रिया चक्रवर्ती पर लगे आरोपों में से एक सुशांत के बैंक खातों से करोड़ो रुपयों के ट्रांसक्शन का आरोप है. जिसमें ED की जांच तेज हो चुकी है. सुशांत के करीबियों से पूछताछ पर उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को बयान दर्ज करने के लिए बुलाया था. रिया चक्रवर्ती ने अपने बयान की रिकॉर्डिंग को सुप्रीम कोर्ट के फैसला आने तक टालने की अपील की थी. लेकिन अब खबर सामने आई है कि वो अपना बयान दर्ज कराने ईडी दफ्तर पहुंची हुई है और पूछताछ की प्रक्रिया जारी है.

filmania magazine http://www.filmaniaentertainment.com/magazine/

रिया के एडवोकेट ने दी थी जानकारी

ED मामले से जुड़े सवाल जवाब कर संदिग्ध लेनदेन पर सबूत इकट्ठा करेगी. साथ ही पैसों के दुरुपयोग पर पता लगाने की कोशिश करेगी. रिया के बैंक डिटेल्स पर भी ईडी की नज़र रहेगी. रिया चक्रवर्ती के वकील सतीश मानशिंदे ने रिया की अनुरोध की जानकारी दी थी. बताया कि वे अपनी याचिका का फैसला आने तक बयान की रिकॉर्डिंग को दर्ज करने के सिलसिले को स्थगित करने का आग्रह करती है. जिसके जवाब में ईडी ने रिया चक्रवर्ती के अनुरोध को खारिज किया था इसलिए उन्हें पूछताछ के लिए आना ही पड़ा.

ED

ये भी पढ़े, Rhea देती थी सुशांत को दवा की ओवरडोज, सुशांत मामले में बड़ा खुलासा

ईडी कर रही है पैसो की हेराफेरी पर जांच

ईडी ने रिया और उनके परिजनों के खिलाफ सुशांत के बैंक एकाउंट्स से 15 करोड़ रुपए के ट्रांसफर पर मनी लॉन्ड्रिंग का केस दायर किया था. ईडी पहले सुशांत के रूममेट सैमुएल मिरांडा, सीए संदीप श्रीधर और रिया के सीए रितेश शाह से सवाल जवाब के सिलसिले को पूरा कर चुकी है. जिसके बाद अब रिया को पेश होने को कहा गया था. अब सुशांत के रूममेट सिद्धार्थ पठानी को कल बुलाया गया है. इस मामले की जांच सीबीआई के द्वारा किये जाने से लोगों में न्याय की उम्मीद है.

Simran Sachdeva