- मुंबई ब्यूरो
शाहरुख खान की मच अवेटेड फिल्म Dunki इस हफ्ते रिलीज के लिए तैयार है और ऐसे में सुपरस्टार ने अपनी फिल्म की प्रमोशनल जर्नी भी जोरो शोरो से शुरू कर दी है. तो जहां दर्शकों का उत्साह पहले से ही ऊंचाइयों पर है, वहीं शाहरुख दुनिया भर में अपना जादू फैलाकर इसे और बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं.
हाल में दुबई से फिल्म का प्रमोशनल सफर स्टार्ट करते हुए, Dunki Day 1 प्रमोशन पर ग्लोबल विलेज में उनकी एंट्री के लिए एक ग्रैंड सेटअप के साथ शाहरुख का लोगों ने ग्रैंड वेलकम किया.
https://x.com/srkuniverse/status/1736440332232081663?s=46&t=PusltWkTns46RNMqjWxAeA
https://x.com/srkuniverse/status/1736433606422368422?s=46&t=PusltWkTns46RNMqjWxAeA
हाल में शाहरुख ने VOX सिनेमाज दुबई का दौरा किया और जहां उनकी एंट्री पर ऑडियंस क्रेजी हो गई . VOX सिनेमा इवेंट के लिए देरा सिटी सेंटर पहुंचे शाहरुख खान का दुबई ने ग्रैंड स्वागत किया. इस दौरान लोगों की हूटिंग और चियरिंग से पूरा ऑडिटोरियम भर गया जबकि शाहरुख ने हमेशा की तरह अपना जलवा बिखेरा.
https://x.com/srkchennaifc/status/1736410680159510672?s=46&t=PusltWkTns46RNMqjWxAeA
https://x.com/ind_ram_/status/1736408611507855436?s=46&t=PusltWkTns46RNMqjWxAeA
इसके बाद दुबई ने ग्लोबल विलेज में जाइंट व्हील पर सबसे बड़े फिल्म स्टार शाहरुख खान के स्वागत के लिए खास इंतजाम किए. ग्लोबल विलेज में शाहरुख के लिए मंच पूरी तरह तैयार था जिससे दर्शकों को डंकी के जोश के चलते लुट पुट में डूब जाने का मौका मिले.
https://x.com/srkuniverse/status/1736406241679986872?s=46&t=PusltWkTns46RNMqjWxAeA
https://x.com/srkuniverse/status/1736407926544441751?s=46&t=
डंकी में शानदार कास्ट है, जिसमें शाहरुख खान के साथ-साथ सुपरटैलेंटेड अभिनेता बोमन ईरानी, तापसी पन्नू, विक्की कौशल, विक्रम कोचर और अनिल ग्रोवर द्वारा रंगीन किरदार निभाए गए हैं. जीओ स्टूडियोज, रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और राजकुमार हिरानी फिल्म्स की प्रस्तुति, राजकुमार हिरानी और गौरी खान द्वारा निर्मित, अभिजात जोशी, राजकुमार हिरानी और कनिका ढिल्लों द्वारा लिखित, डंकी दिसंबर 2023 को रिलीज होने वाली है.
Sridevi के साथ बिताए लम्हों की कहानी: जान्हवी कपूर ने किया इमोशनल रिवीलेशन