सुशांत की एक्स गर्लफ्रेंड Ankita ने जुड़वा बच्चों के साथ अपनी तस्वीर शेयर की है. दुख के इस अंधेरे में खुशी की एक किरण सी उनके जीवन में आयी है. सुशांत केस में अंकिता उनके परिवार के साथ चट्टान की तरह खड़ी हैं. हर कदम पर सुशांत के परिवार का साथ दे रही हैं.
तस्वीर शेयर करते ही बधाइयों की बरसात होने लगी
Ankita ने इस तस्वीर को जैसे ही अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया, लोग उन्हें खूब सारी बधाइयां देने लगे. इस तस्वीर में उनके दोनों हाथों में दो न्यूबॉर्न बेबी हैं, जिसमें से एक का नाम उन्होंने अबीर बताया है और दूसरे का अबीरा. उन्होंने इस तस्वीर में यह नहीं लिखा है कि ये दोनों बच्चे कौन हैं, लेकिन उनके चेहरे की चमक उनकी जिंदगी में आए नए मेहमानों की खुशियां बयां कर रही है. उन्होंने इस तस्वीर के साथ लिखा है, ‘हमारा परिवार इस वक्त बहुत खुश है, नई जिंदगी की शुरुआत है. इन जुड़वा बच्चों के जन्म से हमारा परिवार अब और बड़ा हो गया. अबीर और अबीरा का स्वागत है.’ ऐसा लग रहा है कि ये बच्चे अंकिता के मंगेतर विकी जैन की बहन के बच्चे हैं.
ये भी पढ़े, भांजी Mallika ने पोस्ट कर बताया, सुशांत मामू की यह इच्छा नहीं हो पाई पूरी
सुशांत की मां की फोटो भी की थी शेयर
इससे पहले Ankita ने इंस्टाग्राम पर सुशांत की मां की फोटो शेयर की थी. फोटो शेयर करते हुए अंकिता ने लिखा, विश्वास है आप दोनों साथ हैं. अंकिता के इस पोस्ट पर सुशांत की बहन श्वेता ने कमेंट किया कि हां वो साथ ही हैं, लव यू बेबी, हिम्मत रखो. हमें तब तक लड़ना है जब तक हमें इंसाफ नहीं मिल जाता. अंकिता #Warriors4SSR अभियान का भी हिस्सा रही हैं. अंकिता ने मुम्बई में बिहार पुलिस की मदद की थी. वो लगातार एक वारियर की तरह सुशांत को न्याय दिलाने के लिये लड़ रही हैं.