Thu. Apr 25th, 2024

It’s All About Cinema

Drugs मामले में सुखविंदर सिंह बोले- बॉलीवुड ही नहीं म्यूजिक इंडस्ट्री का भी हो क्लीनअप

1 min read

बॉलीवुड में आए ड्रग्स कनेक्शन पर पंजाबी गायक सुखविंदर सिंह जिन्होंने अपनी खनकदार आवाज से बॉलीवुड में जबरदस्त पहचान बना चुके हैं. उन्होंने पूरे बॉलीवुड को Drugs इंडस्ट्री कहे जाने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. सुखविंदर कहते हैं कि पूरे बॉलीवुड को Drugs नगरी कहने जैसी बाते एकदम बे-बुनियाद है. वह उम्मीद करते हैं कि बॉलीवुड से ड्रग्स पूरी तरह से क्लीनअप होगा.

 Drugs

सुखविंदर सिंह ने रखी अपनी राय

सुखविंदर सिंह कहते हैं कि मुझे लगता है कि लोगो को इस मामले पर बोलना चाहिए. पहले लोग किसी भी मामले पर बोलने के लिए मूड बनाने के लिए शौक रखते थे लेकिन अब एक तरह की वेव चली है जो हर किसी को तकलीफ दे रही है. जो लोग एक्टर्स को इतना मान-सम्मान देते थे वह भी इस समय बहुत दुःखी हो रहे हैं और जो एक्टर्स कभी भी Druga नहीं लेते थे, वह भी इन सब मामले में टारगेट हो रहे हैं. वह कहते हैं कि मुझे लगता है कि चीजें अभी और ज्यादा खराब होंगी लकिन फिर बाद में धीरे -धीरे बेहतर होती चली जाएगी. मुझे लगता है मीटू के बाद लोग महिलाओं से अब बेहतर तरीके से पेश आ रहे हैं. ऐसे ही अब जो लोग थोड़ा बहुत Drugs लेते थे वह भी अब ऐसा करना छोड़ देंगे. सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं बल्कि इसके अलावा भी कई इंडस्ट्री के लोग हो सकते हैं. म्यूजिक इंडस्ट्री में भी ड्रग्स का सेवन करने वाले हो सकते हैं.

बॉलीवुड को टारगेट किया जा रहा – सुखविंदर

सुखविंदर आगे कहते हैं कि लोग सोशल मीडिया पर इन चीजों का बहुत मजा ले रहे हैं. ये बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण हैं. इनकी कोई आइडेंटिटी नहीं और न ही इनके पास खोने के लिए कुछ है और ये लोग सेलेब्स पर निशाना साधते रहते हैं. इस मामले में बॉलीवुड इंडस्ट्री बहुत ही सॉफ्ट टारगेट है. जिस पर आसानी से लोग निशाना साधते आए है. इस फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे लोग भी है जिन्होंने देश का नाम ऊंचा किया है. इन दिनों सोशल मीडिया पर और कई चैनल्स द्वारा भी इन सितारों के लिए जो भाषा का उपयोग किया जा रहा है उसे देखकर बेहद ही दिल दुखने वाला है.

ये भी पढ़े, Sara अली खान ने एनसीबी को बताया, फरवरी 2018 में शुरू हुआ था सुशांत के संग रिलेशन !

मृत्युंजय चौधरी