सुशांत केस में Drugs मामले की जांच कर रही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने लगातार तीन दिन की पूछताछ के बाद अभिनेता की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर लिया है. रिया चक्रवर्ती से 3 दिनों से पूछताछ चल रही थी जिसमें रिया ने ड्रग्स सुशांत को देने को लेकर बात कूबूली. साथ ही कई बातों को भी माना. लेकिन उनके तरफ से अब तक यही कहा जा रहा है कि उन्होंने कभी भी ड्रग का सेवन नहीं किया है. हालांकि 3 दिन की पूछताछ के बाद रिया की गिरफ्तारी हो गई है. साथ ही ऑनलाइन के द्वारा कोर्ट में पेशी भी कल हुई जिसमें रिया चक्रवर्ती को 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.
एनसीबी के महानिदेशक अशोक जैन ने रखी अपनी बात
महानिदेशक अशोक जैन ने रिया के गिरफ्तारी पर अपनी बात को मीडिया के सामने रखी है. जिसमें उन्होंने कहा है कि रिया चक्रवर्ती से इतने दिनों से पूछताछ चल रही थी और अब उन्हें पूछताछ की जरूरत नहीं है. जितने भी उनके खिलाफ अब तक सबूत मिले हैं गिरफ्तारी के लिए पर्याप्त है.
बताया जा रहा है कि रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी उनके व्हाट्सएप चैट व सुशांत को Drugs देने को लेकर साथ ही पहले गिरफ्तार हुए लोगों के बयान के आधार पर की गई है. अशोक जैन ने कहा कि रिया की गिरफ्तारी की सूचना उनके परिवार वालों को दे दी गई. हालांकि रिया के वकील सतीश मनशिंदे द्वारा पूरी कोशिश की गई कि रिया को जमानत दे दी जाए. लेकिन कोर्ट के द्वारा रिया को 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेजने का फैसला आया.
कई लोग फंस सकते हैं ड्रग्स मामले में
रिया की गिरफ्तारी के साथ-साथ यह भी खबर आ रही है कि रिया ने अपने बयान में Drugs को लेकर बॉलीवुड के करीब 25 लोगों का नाम लिया है. जिससे जल्द ही एनसीबी समन भेजकर पूछताछ कर सकती है. हालांकि अब तक यह पुष्टि नहीं हुई है कि किन -किन का नाम शामिल हैं. बता दे रिया चक्रवर्ती के पहले ड्रग्स मामले को लेकर 9 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. लेकिन रिया चक्रवर्ती इसमें मुख्य आरोपी हैं. रिया को एनडीपीएस एक्ट की धाराओं 20बी, 27ए, 28 और 29 के तहत गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़े, एनसीबी ने ड्रग्स मामले में Rhea चक्रवर्ती को किया गिरफ्तार, शाम 7:30 बजे कोर्ट में पेशी