Tue. Apr 16th, 2024

It’s All About Cinema

Drugs मामले में रिया चक्रवर्ती की कस्टडी 6 अक्टूबर तक बढ़ी

1 min read

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में Drugs को लेकर कुछ खुलासे हुए थे. जिसमें उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को दोषी करार कर गिरफ्तार कर लिया गया था. वहीं उनको 22 सितम्बर तक जेल की सजा सुनाई गई थी. न्यायपालिका के आदेशनुसार रिया चक्रवर्ती का 14 दिन की सजा काटने के बाद उनका आज जेल में आखरी दिन था लेकिन आज हुई कोर्ट में सुनवाई में रिया चक्रवर्ती की कस्टडी को 6 अक्टूबर तक बढ़ा दिया गया है.

 Drugs filmania magazine http://www.filmaniaentertainment.com/magazine/

रिया ने हाई कोर्ट में जमानत अर्जी लगाई

आज एक्ट्रेस की कस्टडी खत्म होने पर उन्हें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सेशन कोर्ट में पेश किया गया था . बता दें रिया के वकील सतीश मनशिंदे ने कोर्ट में उनकी 2 बार अर्जी लगाकर बेल की मांग की थी लेकिन कोर्ट से उसको खारिज कर दिया गया था. एक बार फिर रिया के वकील ने हाई कोर्ट में रिया के जमानत की अर्जी दाखिल की है जिसकी सुनवाई के लिए कोर्ट ने कल यानि 23 सितम्बर का डेट दिया है. एनसीबी ने रिया से 3 दिन लगातार पूछताछ की थी. जिसमें उन्होंने तमाम सवालों के बाद Drugs लेने वाली बात कुबूली थी. वहीं उन्होंने अपने बयान में 25 और बड़ी हस्तियों के नाम लिए थे. जिसमें सारा अली खान और रकुल प्रीत सिंह का नाम भी शामिल है.

सीबीआई फिर से करेगी जांच

सुशांत को न्याय दिलाने के लिए फैंस से लेकर बड़े स्टार्स और राजनीतिक नेता भी सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे. हालांकि सीबीआई को अभी तक कोई ठोस सबूत नहीं मिला है. लेकिन जांच को फिर से दोबारा शुरू किया जाएगा और वही सीबीआई की एक टीम फिर से दिल्ली से मुंबई रवाना होगी. एम्स की फॉरेंसिक टीम के अधिकारियों ने मुंबई पुलिस और मेडिकल डिपार्टमेंट की लापरवाही बताते हुए सुशांत की विसरा रिपोर्ट को सरक्षित नहीं बताया है. फॉरेंसिक टीम रिपोर्ट की जांच कर अगले हफ्ते तक सीबीआई को सौंपेगी.

ये भी पढ़े, सुशांत केस में Sonu सूद का आया बयान, कहा- वो जिंदा होते तो अपने ऊपर चल रहे इस सर्कस पर हंसते

मुस्कान अब्बासी