सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में लगातार खुलासे होते जा रहें हैं. जिसमें सभी आकर अपनी बात रख रहें हैं. NCB की जांच के बाद हुए ड्रग्स खुलासे में रिया चक्रवर्ती और भाई शोविक चक्रवर्ती को रडार पर लिया गया था. वहीं अब बॉलीवुड की 50 हस्तियां NCB की रडार पर हैं. अब धर्मा प्रोडक्शन के डायरेक्टर क्षितिज प्रसाद को शुक्रवार को यानी आज समन भेजकर 11 बजे बातचीत के लिए बुलाया है.
एनसीबी करेगी इन लोगों से पूछताछ
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने रिया चक्रवर्ती, शोविक और सैमुअल मिरांडा समेत कई लोगो को गिरफ्तार किया है. वहीं अब NCB की आगे की जांच के बाद धर्मा प्रोडक्शन के डायरेक्टर क्षितिज प्रसाद को भी समन भेजा गया था. उनसे आज शुक्रवार को ड्रग से सम्बंधित जवाब सवाल किया जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक रिया चक्रवर्ती ने ड्रग्स मामले में पूछताछ के समय कई लोगो के नाम लिए थे जिसमें रकुलप्रीत सिंह, सारा अली खान का भी नाम शामिल था. दीपिका पादुकोण और उनकी मैनेजर करिश्मा का भी ड्रग्स में खुलासा किया गया है. वहीं आज NCB ने रकुलप्रीत सिंह और डायरेक्टर क्षितिज प्रसाद को बयान देने के लिए बुलाया है. शनिवार को दीपिका पादुकोण और उनकी मैनेजर करिश्मा से पूछताछ करेगी. बता दें NCB की टीम ने दीपिका से सवाल करने की लिस्ट भी तैयार कर ली है. जरूरत पड़ने पर दीपिका और उनकी मैनेजर करिश्मा का आमना सामना भी कराया जाएगा.
रिया को नहीं मिली ज़मानत
रिया चक्रवर्ती का ड्रग माफिया से कनेक्शन होने के बाद उनको 14 दिन की जेल की सजा सुनाई गई थी. लेकिन उनकी हिरासत को 6 अक्टूबर तक बढ़ा दिया गया है. उनके वकील सतीश मनशिंदे ने कोर्ट में रिया की जमानत को लेकर 2 बार अर्जी लगाई थी. मगर मुंबई कोर्ट से उसको खारिज कर दिया गया है.
ये भी पढ़े, Sherlyn चोपड़ा ने किया दावा, सुपरस्टार क्रिकेटर्स की पत्नियां भी लेती हैं ड्रग्स !