सुशांत सिंह राजपूत केस अब एक नया मोड़ ले चुका है. बीते दिन रिया चक्रवर्ती का एक चैट सामने आया था. जिसमें रिया चक्रवर्ती व गोवा के कारोबारी गौरव आर्य का नाम शामिल था. दोनों के बीच ड्रग्स को लेकर बातचीत हो रही थी. जिसको लेकर नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम ने गौरव Arya के गोवा वाले घर व रिजॉर्ट पर छापेमारी की. जहां पर गौरव आर्य को नहीं पाया गया है. जिसके बाद खबर आ रही है कि ईडी ने गौरव को समन भेजा है और कहा है कि 30 अगस्त तक मुंबई आने को.
ईडी ने भेजा समन
सुशांत केस में ड्रग्स को लेकर गौरव का नाम आने के बाद ईडी ने गौरव Arya के घर की तलाशी ली. लेकिन वहां गौरव आर्य को नहीं पाया गया है. ईडी की आज एक टीम अंजना स्थित रिसोर्ट पहुंची जहां वो बाहर नोटिस चिपका दी है जिसमें लिखा हुआ है कि 31 अगस्त तक मुंबई दफ्तर आना है. इसके पहले भी एनसीबी की टीम ने गुरुवार रात गौरव के सियोलिम स्थित इलाके के घर में तलाशी लेने गई थी लेकिन वहां के मकान मालिक ने बताया कि वह काफी दिनों से यहां नहीं रह रहे हैं.
रिया ने इंटरव्यू में गौरव आर्य को जानने की बात मानी
बीते दिन एक मीडिया संस्थान द्वारा इंटरव्यू के दौरान जब रिया चक्रवर्ती से गौरव को जानने को लेकर सवाल पूछा गया तो रिया चक्रवर्ती ने गौरव Arya को जानने की बात मानी. लेकिन उन्होंने कहा कि यह ड्रग्स की बात बिल्कुल ही गलत है. मैं इस बात से इंकार नहीं करूंगी कि गौरव आर्य को मैं नहीं जानती. मैं उन्हें जानती हूं लेकिन काफी समय से हमारे बीच कोई भी बात नहीं हुई. वही खबर आई थी कि गौरव Arya ने एक मीडिया को दिए बयान में कहा कि यह ड्रग्स के मामले में मेरा जो नाम लिया जा रहा है वह बिल्कुल गलत है. मैं जांच एजेंसी की पूछताछ में अपना सहयोग दे सकता हूं.
ये भी पढ़े, सुशांत रिया मामले में बड़ी खबर, गौरव आर्या ने ड्रग डीलर के इलज़ाम को बताया गलत