सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस को मुंबई पुलिस और पटना पुलिस की जांच के बाद अब सीबीआई को दे दिया गया है. वहीं सीबीआई लगातार सभी के बयान ले रही है. आज शुक्रवार को DRDO guest house में सीबीआई ने रिया चक्रवर्ती को पूछताछ के लिए बुलाया है. लगातार आठ दिन से सिद्धार्थ पिठानी से लिए जा रहे बयानों पर सीबीआई रिया और सिद्धार्थ का आमना सामना भी कराएगी.
सीबीआई करेगी सवाल
सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को सीबीआई ने समन भेजकर आज शुक्रवार को पूछताछ के लिए बुलाया है. वहीं DRDO guest house हाउस पहुंच चुकी है. जहां पर सीबीआई की टीम ठहरी हुई है. और अब सीबीआई द्वारा रिया से पूछा जाएगा कि वह मॉर्चुरी में क्या कर रही थी? और ड्रग्स कहां से लेती थी? खबरों के अनुसार सिद्धार्थ पिठानी से सीबीआई लगातार 8 दिन से बयान ले रही है. आज भी सिद्धार्थ से पूछताछ की जा रही है. जरूरत पड़ने पर सीबीआई रिया और सिद्धार्थ का आमना सामना भी करा सकती है. बता दें अभी इससे पहले सीबीआई ने रिया के भाई शोविक से भी करीब 12 घंटे तक लगातार पूछताछ की थी.
रिया आयी इन सबके निशाने पर
8 जून को रिया चक्रवर्ती गुस्से में सुशांत का घर छोड़कर चली गई थी. इस बात में भी सीबीआई उनसे पूछताछ करेगी. गुरुवार को हुए एक न्यूज़ चैनल द्वारा रिया चक्रवर्ती के इंटरव्यू के बाद अंकिता लोखंडे, सुशांत के पिता के के सिंह के वकील विकास सिंह और श्वेता सिंह कीर्ति ने उनको अपना निशाना बनाया है. श्वेता ने रिया को लेकर ट्वीट कर कहा रिया ने मेरे भाई की छवि खराब करने और साथ ही उनको ड्रग्स देकर मानसिक रोगी घोषित करने का कोशिश की हैं.