इफ्तिखार अली खान के पोता, पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान मंसूर अली खान और अभिनेत्री शर्मिला टैगोर के बेटे और अभिनेत्री सारा अली खान के पिता साजिद अली खान उर्फ नबाब सैफ अली खान का आज ५० वां जन्मदिन है. क्रिकेट और फिल्म इन्हें विरासत में मिली है, पिता और दादा जाने माने क्रिकेट थे तो मां अभिनेत्री थी. इन्होंने अपना कैरियर की शुरुआत १९९३ आई फिल्म परम्परा से की थी जो यश चोपडा निर्मित थी. वैसे तो Saif की पहली फिल्म थी ११९१ में आई राहुल रवैल कि रोमांटिक ड्रामा फिल्म बेखुदी पर किसी कारण वह फिल्म नहीं कर सके. इन्होंने अपना पहचान बनाया फिल्म ये दिल्लगी और मै खिलाड़ी तू अनाड़ी से. सैफ अली खान इसबार अपने जन्मदिन पर दोहरी खुशी मना रहे हैं. क्योंकि वो जल्द ही पिता बनने वाले भी है.
प्यार और शादी
११९१ में आई राहुल रवैल कि रोमांटिक ड्रामा फिल्म बेखुदी फिल्माते समय Saif कि मुलाकात अभिनेत्री अमृता सिंह से हुई. मुलाकात प्यार में बदल गया और फिर १९९१ में ही अपने से १२ साल बड़ी अमृता सिंह से शादी कर ली, १९९५ में बेटी सारा अली खान का जन्म हुआ और २००१ में बेटा इब्राहिम अली खान का. १३ साल बाद २००४ में दोनों में तलाक हो गया. तलाक के ८ साल बाद, अपने से ११ साल छोटी , कपूर ख़ानदान की बेटी मशहूर अभिनेत्री करीना कपूर से २०१२ में ५ साल चले लम्बे प्यार के बाद शादी कर ली. करीना कपूर ने २०१६ में तैमूर अली खान को जन्म दिया. और जल्द ही सैफ के घर करीना कपूर खान फिर से खुश खबरी देने वाली है.
फिल्म से जुड़ी बातें
Saif के कुछ चुनिंदा फिल्में १९९३ आई फिल्म परम्परा, जो यश चोपडा निर्मित इसमें इन्हें खास सफलता नहीं मिली, १९९४ में आई फिल्म ये दिल्लगी और मै खिलाड़ी तू अनाड़ी, से खास पहचान मिली. इस फिल्म में मुख्य भूमिका में अक्षय कुमार थे. १९९९ में आई हम साथ-साथ हैं ,२००१ में दिल चाहता है, २००३ में कल हो ना हो, २००४ में हम तुम २००५ में परिणीता और सलाम नमस्ते, २००६ में ओमकारा, २००८ में रेस, २००९ में कुर्बान और लव आज कल,२०११ में आरक्षण , २०१२ में काकटेल.
ये भी पढ़े, Feroz खान ने की थी जब पाकिस्तान में भारत की तारीफ, लग गई थी एंट्री पर बैन