![](https://www.filmaniaentertainment.com/wp-content/uploads/2020/07/IMG_20200729_113724-1.jpg)
नेपोटिज्म को लेकर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में हो रहे विवादों में कई सेलेब्स बढ़ चढ़कर सम्मिलित हो रहें हैं. जिसमें कुछ वर्ग ने लोगों के सामने अपनी आपबीती के बारे में बताते हुए कई बड़ा खुलासा किया. गिप्पी और भाग मिल्खा भाग में अपने अभिनय से लोगों का ध्यान आकर्षित करने वाली एक्ट्रेस Divya Dutta ने भी अपने स्ट्रगल की कहानी को साझा किया. साथ ही इंडस्ट्री से जुड़े कई बड़े खुलासे कर मेकर्स की पोल खोली. उन्हें बहुत सी निराशाजनक सिचुएशन का सामना करना पड़ा है. जिसमें उन्हें कभी कभी फोन पर ही बता दिया जाता था कि उनकी जगह किसी ओर को ले लिया गया है.
![filmania magazine https://www.filmaniaentertainment.com/magazine/ divya dutta](https://www.filmaniaentertainment.com/wp-content/uploads/2020/06/filmania-ad-40.jpg)
कैरियर में आई चुनौतियों पर रखी अपनी बात
Divya ने एक बातचीत में फिल्मी जगत में हो रहे पक्षपात पर बात रखी. उन्होंने बताया कि मुझे आखिरी के मिनटों में फिल्मों से हटाया गया है. ये बेहद दुखद है और उस समय आप असहाय महसूस करते हैं क्योंकि आप जानते है कि आप उस किरदार को बेहतर तरीके से निभा सकते हैं. आगे बताया कि उनके परिवार ने उनका बहुत साथ दिया है. कहती है कि मेरी मां पूछती थी कि तुम इतने परेशान क्यों हो? तो मैं जवाब देती थी कि मुझे फिल्मों से बाहर कर दिया गया है जिसके बाद उन्होंने मुझे समझाते हुए कहा कि जीवन तो निरंतर चलता रहता है और कल एक ओर दिन आएगा.
ये भी पढ़े, Gully Boy को लेकर Vijay Verma ने कंगना पर साधा निशाना
जिनसे रिजेक्शन मिला उन्हीं ने दिया बेहतर रोल
Divya ने अपनी बातचीत में बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि यह बहुत अजीब बात है कि मुझे जिन लोगों ने फिल्मों से हटा दिया था. उनके साथ ही मैंने कुछ सालों बाद बेहतर भूमिकाओं में काम किया है. अभिनेत्री ने कहा कि यही जीवन है और जिस भी परिस्थिति से जूझना पड़े उसका खुद ही मार्ग निकलना होगा और इसके अलावा कोई भी उपाय नहीं है.
Simran Sachdeva