
सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या के बाद गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती पर कई आरोप लगाए गए हैं. वहीं सुशांत और उनकी पूर्व मैनेजर दिशा सालियन दोनों की मौत का आपस में कनेक्शन बताया जा रहा है. हाल ही में दिशा की Postmortem रिपोर्ट के बारे में खुलासा किया गया है. जिसने पता चला है कि दिशा की मौत के वक्त उनके शरीर पर कपड़े नहीं थे. जिस पर बिहार पुलिस का शक बढ़ गया है.

दिशा की मौत में छुपे हैं गहरे राज
दिशा सालियन की Postmortem रिपोर्ट बिहार पुलिस की एसआईटी को दी गई थी. जिसमें पता चला कि दिशा की मौत के बाद उनके शरीर पर कपड़े नहीं थे. और यह बात मुंबई पुलिस ने नहीं बताई थी. जिस पर बिहार पुलिस का शक और भी गहरा हो गया. जब बिहार पुलिस की एसआईटी दिशा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट लेने के लिए मुंबई पुलिस के पास गई तो उन्होंने यह कहकर टाल दिया था कि सभी फाइल्स डिलीट हो गई. तभी से ही पटना पुलिस को शक हो गया था कि दिशा ने आत्महत्या नहीं की है.
ये भी पढ़े, CBI जांच को लेकर महाराष्ट्र सरकार ने दिया जवाब, बताया गैरकानूनी
बिहार पुलिस ने उठाये सवाल
दिशा की मौत 8 जून को हुई थी. लेकिन उनका Postmortem 11 जून को कराया गया था. वहीं बिहार पुलिस का शक अब पूरी तरह यकीन में तब्दील हो गया है. और कई सवाल पैदा कर रहा है. दिशा की मौत के वक्त उनके शरीर पर कपड़े क्यों नहीं थे? पोस्टमार्टम दो दिन बाद क्यों कराया गया? जबकि सुशांत का पोस्टमार्टम तभी हो गया था. हालांकि इस मामले की जांच के तरीके की भी जांच की जा रही है. अभी सीबीआई और ईडी इस समय जांच में लगी हुई है. दिशा और सुशान्त दोनों केस की जांच एक साथ एक एंगल से हो रही है.