सुशांत आत्महत्या मामले में जांच के दौरान लगातार खुलासे हो रहें हैं. हालांकि रिया को सुशांत की मौत का कारण बताया जा रहा था. लेकिन अब उनकी मौत के पीछे कई लोग नजर आ रहे हैं. हाल ही में एक और नया खुलासा हुआ है. सुशांत के दोस्त ने एक इंटरव्यू मे बताया कि सुशांत अपनी मैनेजर Disha सालियन की मौत से काफी परेशान थे और वह एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कुछ बताना चाहते थे. लेकिन इससे पहले ही उनकी मौत हो गई.
सुशांत थे दिशा की मौत से परेशान
सुशांत अपनी पूर्व मैनेजर दिशा सालियान के काफी करीब थे. और उनकी मौत के बाद से ही परेशान रहने लगे थे. सुशांत ने फ्लैट में काम करने वाले संदीप को कहा था कि उन्हें Disha की मौत के बारे में सब पता है. वहीं सुशांत के दोस्त ने बताया कि उन्होंने कहा था अब मैं किसी पर भी भरोसा नहीं कर सकता. मैंने अपनी मां को खोया है और अब दिशा को खो दिया. पर लोग दिशा का जो हाल करना चाहते हैं मैं वह होने नहीं दूंगा. मैं एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी बात रखूंगा. सुशांत एक कोर्स करने वाले थे. और उसी सिलसिले में उनके दोस्त ने करीब 22 मिनट तक 9 जून को सुशांत से बात की थी सुशांत ने उन्हें अपनी सारी बाते बताईं थी. वह काफी परेशान थे.
अंकिता की बात कर खुश होते थे सुशांत
सुशांत अपनी एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे से बहुत ज्यादा प्यार करते थे. ब्रेकअप के बाद भी दोनों कभी एक दूसरे को नहीं भुला पाए. उनके दोस्त ने खुलासा करते हुए कहा कि सुशांत कहते थे रिया हमेशा महेश भट्ट के साथ रहती है. लेकिन जब भी अंकिता के बारे में बात करते थे तो बहुत खुश होते थे.