
सुशांत की पूर्व मैनेजर Disha saliyan ने 8 जून को बिल्डिंग की 14वीं मंजिल से कूदकर जान दे दी थी. दिशा ने ऐसा क्यों किया ये आज भी एक रहस्य बना हुआ है. Disha salian case को लेकर नया खुलासा हुआ है कि निधन के बाद भी 8 से 17 जून तक उनका फोन एक्टिव था. सोशल मीडिया पर लोगों ने इस केस को सूरज पंचोली से जोड़ दिया था और दिशा और सूरज से जुड़े कई तरह की कहानियां वायरल हो रही थीं. उन कहानियों को लेकर किसी तरह का कोई सबूत नहीं था. जिसको लेकर दिशा के परिवार ने कहा था कि हमें किसी तरह का कोई केस नहीं करना पर ऐसी अफवाहें ना फैलायें, हम पहले से बहुत दुखी हैं.
8 से 17 जून तक किया गया है फोन का इस्तेमाल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिशा के फोन से 17 जून तक कॉल किया गया है . कई ऐसे सवाल खड़े हो रहें है कि कौन उनका फोन इस्तेमाल कर रहा था, क्यों दिशा का फोन फॉरेंसिक जांच के लिए नहीं भेजा गया. इस खुलासे से सुशांत केस का कोई सम्बन्ध तो नहीं है. सीबीआई इस केस की भी जांच कर सकती है सुशांत के दोस्त के अनुसार वो दिशा की मौत को लेकर भी सुशांत काफी परेशान थे तो ऐसा माना जा रहा है कि सुशांत और Disha salian case का सम्बंध हो सकता है. वहीं सुशांत केस भी कई सवालों में उलझा हुआ है घटनास्थल पर मौजूद नीरज, सिद्धार्थ, दीपेश तीनों के घटना से जुड़े बयानों में अंतर है. जिससे ये केस और उलझ गया है. अब इस खुलासे के बाद दिशा केस को भी इस केस से जोड़कर जांच की जा सकती है.

क्या हुआ था 8 जून की रात दिशा के साथ
दिशा के करीबी दोस्त ने बताया कि उस रात दिशा के घर मे पार्टी थी, उसके मंगेतर के साथ उसके दोस्त भी थे सब ड्रिंक कर रहे थे. ड्रिंक करने के बाद दिशा इमोशनल हो गई. दोस्तों के मुताबिक वो अक्सर ड्रिंक करने के बाद ऐसा करती थी. दिशा ने अपने दोस्तों से बात की और वो रोने लगी जिसपर मंगेतर ने गुस्सा किया और वो कमरे में चली गई और खुद को बंद कर लिया. जब सब देखने गए तो गेट बंद था गेट को तोड़ा गया और सब जगह देखा गया दिशा नहीं थी. जब नीचे देखा गया तो दिशा 14वीं मंजिल से कूद गई थी. जब सब नीचे आये तो उनकी धड़कन चल रही थी पर अस्पताल ले जाने तक उनका निधन हो गया.