सुशांत सिंह राजपूत की सुसाइड के बाद लगातार छानबीन की जा रही है. वहीं ड्रग्स से सम्बन्धित कुछ बातें भी सामने आई है. अब सुशांत और उनकी पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की मौत का आपस में कनेक्शन बताया जा रहा है. दिशा की मौत में कई बातें खुलकर सामने आ रहीं हैं. हाल ही में पता चला कि Disha की मौत से पहले उनके साथ दुष्कर्म हुआ था और सुशांत को उनकी हत्या का शक था.
पार्टी के दौरान हुआ था दुष्कर्म
सुशांत और उनकी पूर्व मैनेजर Disha की मौत को आपस में जोड़े जाने के बाद कई खुलासे हुए हैं. एक प्रत्यक्षदर्शी के द्वारा न्यूज एजेंसी को मिली जानकारी के अनुसार पता चला कि उस रात पार्टी के दौरान दिशा के साथ दुष्कर्म हुआ था. प्रत्यक्षदर्शी ने बताया की वह मुंबई के मलाड में चल रही पार्टी मे 9 से 9:30 के बीच पहुंचे थे. वहीं लगभग एक घंटे तक पार्टी ठीक चली उसके बाद दिशा और कुछ लोगो को छोड़कर दो बैडरूम में चले गए वहीं दरवाजा भी लॉक था. आवाज़ न आये इसकी वजह से म्यूजिक लाउड कर दिया गया था. उन्होंने बताया की दिशा और उनका मंगेतर रोहन राय दोनों एक कमरे में थे वहीं थोड़ी देर के बाद उनको बहार कर दिया गया. सुशांत को उनकी हत्या का शक़ था और वह इस बारे में पता लगाना चाहते थे. प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि यह सारे बयान हम जांच एजेंसी को देने के लिए तैयार हैं.
सुशांत और दिशा की मौत का कनेक्शन
Disha सालियान की मौत 8 जून को मुंबई के मलाड में चल रही पार्टी के दौरान हुई थी. हालांकि इस बात पर कोई यकीन नहीं कर रहा की वह आत्महत्या कैसे कर सकती हैं. वहीं 14 जून को सुशांत ने बांद्रा में फांसी लगाकर आत्महत्या किया दोनों की मौत में 5-6 दिन का अंतर है. अब दोनों की मौत को आपस में जोड़ा जा रहा है.
ये भी पढ़ें -Kangana ने दी चुनौती, कहा- गलत साबित करने पर छोड़ दूंगी ट्विटर