अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन के एक सप्ताह पहले उनकी पूर्व मैनेजर दिशा सालियान ने आत्महत्या कर ली थी. सुशांत के निधन के बाद बताया जा रहा था कि दोनों आत्महत्या का कनेक्शन आपस में जुड़ा हुआ है. जिसको लेकर कई तरह की बातें भी सोशल मीडिया पर आ रही थी. कहा जा रहा था दिशा के आत्महत्या के बाद सुशांत काफी परेशान रहने लगे थे और वह एक प्रेस कांफ्रेंस करने वाले थे. वही सुशांत के पिता ने पटना में दर्ज कराई एफआईआर में भी दिशा के निधन को लेकर जिक्र किया था. सुशांत केस के साथ-साथ सीबीआई Disha केस में भी अपनी जांच पड़ताल में जुट गई है. वही दिशा को लेकर भाजपा नेता नितेश राणे ने एक बड़ा खुलासा किया है.
नितेश राणे ने दिशा के बॉयफ्रेंड को लेकर कहीं बात
भाजपा नेता नितेश राणे ने पार्टी को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने कहा हैं कि Disha के मौत के बाद उनके बॉयफ्रेंड क्यों नहीं सामने आ रहे हैं? मीडिया के सामने सारी बातें क्यों नहीं रख रहे हैं. वहीं दिशा के बॉयफ्रेंड पर सवाल उठाते हुए कहा कि दिशा के गिरने के 25 मिनट बाद उनका बॉयफ्रेंड रोहन वहां क्यों आया? इससे पहले भी दिशा के एक दोस्त ने यह खुलासा करके बताया था कि दिशा के बॉयफ्रेंड रोहन ने उनसे अजीब तरीके से बात की थी. जिसके बाद वह काफी रोने लगी और रूम में खुद को बंद कर ली.
पार्टी में थे कोई और लोग शामिल
नितेश राणे ने 8 जून को हुए पार्टी में शामिल लोगों की मौजूदगी को भी बताया है. उन्होंने कहा है कि 8 जून को Disha एक जुहू पार्टी में शामिल हुई थीं. उस पार्टी में एक बिल्डर, दो अभिनेता, एक एक्टर का भाई और एक बड़ा नेता भी शामिल हुआ था. पार्टी से निकलने के बाद दिशा अपने घर मलाड गई थीं. उस वक्त फ्लैट पर रोहन भी था. फ्लैट से नीचे गिरकर दिशा की मौत हो गई थी. आगे बात बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि रोहन और उनके दोस्त 9 जून को दिशा के पोस्टमार्टम को लेकर बात कर रहे थे. अगर 9 जून को दिशा का पोस्टमार्टम हुआ तो 11 जून को भगवती अस्पताल में किसका पोस्टमार्टम किया गया? रोहन पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि 8 जून को क्या हुआ सब रोहन जानता है लेकिन वह सीबीआई को अपना बयान नहीं दे रहा है. अगर वह नहीं देता है तो मैं इस जांच का हिस्सा बनूंगा.
ये भी पढ़ें -सुशांत केस में सामने आया मुंबई टू गोवा का Drug कनेक्शन