बीते दिनों कई खबरे सामने आई हैं. जिसमें सुशांत की मौत को उनकी पूर्व सेक्रेटरी दिशा सालियान की आत्महत्या से जोड़ा जा रहा है. सुशांत के खुदकुशी करने से पहले दिशा ने खुदकुशी कर अपनी जान दी थी. कयास लगाए जा रहे है कि दिशा का दुनिया छोड़ कर जाना और सुशांत की मौत दोनों में कोई लिंक हो सकता है. इसी को लेकर अब बिहार पुलिस Disha से जुड़ी जानकारी प्राप्त करना चाहती है.
दिशा के जाने से परेशान थे सुशांत- स्मिता पारिख
दिशा ने मलाड के जनकल्याण नगर में 14वी मंजिल से कूदकर जान दिया था. इस मामले की जांच के लिए बिहार पुलिस दिशा के परिजनों से पूछताछ करेगी. साथ ही उनके बयान दर्ज कर उनसे सबूत हासिल करने की कोशिश करेगी. हाल ही में एक्ट्रेस सिम्मी ग्रेवाल ने भी अपने ट्वीट में इसका जिक्र करते हुए लिखा था- उनकी एक्स मैनेजर Disha सालियान की मौत की भी जांच होनी चाहिए. इससे नज़रअंदाज़ क्यों करा गया? यह सुशांत मामले से जुड़ी सच्चाई को सबके सामने लेकर आएगा. सुशांत की मौत की सीबीआई जांच होनी चाहिए. हम सत्य की मांग करते हैं. और हमें कोई नहीं रोक सकता. इसके अलावा सुशांत की करीबी दोस्त स्मिता पारिख ने भी दावा किया था कि सुशांत उनके जाने के बाद काफी परेशान रहने लगे थे.
ये भी पढ़े, सुशांत मामले की जांच में बिहार Police बोली- रिया चक्रवर्ती है हमारी निगरानी में
रिया पर लग चुका है इससे जुड़ा आरोप
रिया चक्रवर्ती के खिलाफ शिकायत दर्ज में सुशांत के पिता के के सिंह ने सुसाइड करने पर मजबूर करने जैसे कई आरोप लगाए हैं. जिसमें सुशांत को Disha के सुसाइड केस में फसाने का भी रिया पर आरोप लगा है. बिहार पुलिस प्रत्येक आरोप के सबूत की छानबीन करने में जुटी हुई है. इस पर रिया से संपर्क करने की भी कोशिश जारी है.