
Director निशिकांत कामत के गुजरने के बाद उनके फैंस और बॉलीवुड सितारे उनको अपने अपने तरीके से श्रद्धांजलि दे रहे हैं. 17 अगस्त की शाम को निशिकांत कामत का निधन हो गया है इस बात की जानकारी सोशल मीडिया हैंडल से मिली है.

एक्ट्रेस जेनिलिया देशमुख ने लिखा है कि, “निशिकांत कामत आपके अंदर मुझे जिंदगी की सीख देने वाला कोच मिला. आपकी बताई हुई सीख को मैनें जिया, आप अमेजिंग पर्सन थे और मैं बहुत खुश हुं कि आपसे मिलने और सीखने का मौका मिला, मैं आपको मिस कंरुगी.”
रणदीप हुड्डा ने लिख, “फेयरवेल निशी आप वैसे ही जिए और वैसे ही गुजर गए जैसे आपने तय किया था. मुझे यकीन है कि आपके अंदर किसी भी चीज को लेकर पछतावा नहीं होगा. आपकी उन सभी फिल्मों के लिए शुक्रिया जिनकी स्टोरी हमारे चेहरे पर स्माइल लाती है.”
स्वरा भास्कार ने लिखा, “मैं हमेशा आपकी मुस्कान और आपकी आखों की चमक को याद रखूंगी निशी सर, डोम्बिवली फास्ट और मुंबई मेरी जान जैसी फिल्मों और हमारी बातों के लिए शुक्रिया.”
इसी के साथ साथ कई अन्य सितारों ने निशिकांत कामत को सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दी है.
मदारी, मेरी जान जैसी फिल्मों के डायरेक्टर
आपको बता दें कि मदारी, मुंबई मेरी जान, दृश्यम जैसी अच्छी फिल्मों के डायरेक्टर अब नहीं रहे. 17 अगस्त की सुबह ही निशिकांत कामत के निधन की खबर आई थी इसके बाद कई सारे ट्वीट आए पर फिर इस खबर का खंडन कर दिया गया. फिर शाम को खबर आई कि निशिकांत कामत का निधन हो गया है.
निशिकांत कामत जल्द ही दरबदर फिल्म बनाने बाले थे जो कि साल 2022 में रिलीज होने वाली थी.
प्रिया तोमर
