2020 का यह साल बॉलीवुड के लिए एक ग्रहण सा बना हुआ है. इस साल बॉलीवुड ने कई हस्तियों को खोया है जिसके जाने का गम आजीवन बना रहेगा. फिर से अब बॉलीवुड को एक झटका लगा है खबर आई है कि अभिनेता व निर्देशक Nishikant कामत अब इस दुनिया में नहीं रहे. लिवर सिरोसिस के कारण उनका निधन हो गया है. काफी समय से वह हैदराबाद के एक निजी अस्पताल में अपनी बीमारी के कारण भर्ती थे. उनके ठीक होने की कामना बॉलीवुड के कई दिग्गज अभिनेता व निर्देशक ने ट्विटर के जरिए की थी. लेकिन क्या पता था कि निशिकांत कामत ठीक होने के बजाय सभी को अलविदा कह देंगे.
50 की उम्र में ली आखरी सांस
निशिकांत कामत ने 50 की उम्र में अपने आखिरी सांस ली है. काफी समय से बीमार होने के कारण उन्हें आईसीयू में रखा गया था. आज सुबह से ही निशिकांत के निधन की फर्जी खबरें काफी मीडिया संस्थानों द्वारा चलाया जा रहा था. जिस पर अभिनेता रितेश देशमुख ने ट्वीट करते हुए बताया था कि Nishikant की हालत काफी गंभीर है. लेकिन उनकी निधन नहीं हुई है. हालांकि अब उनके निधन हो गई है. इसकी जानकारी अभिनेता अजय देवगन ने ट्वीट के जरिए भी दी है. अजय ने निशिकांत के प्रति शोक व्यक्त किया है. उन्होंने निशिकांत के साथ दृश्यम फिल्म में काम किया था. रितेश देशमुख ने भी ट्वीट करते हुए लिखा मैं तुम्हें हमेशा याद करूंगा मेरे दोस्त.
इन फिल्मों में काम कर चुके हैं निशिकांत
Nishikant कामत एक्टिंग व डायरेक्टर दोनों तौर पर काम कर चुके हैं. निशिकांत ने जॉन इब्राहिम के साथ फिल्म रॉकी हैंडसम में बतौर एक्टर के तौर पर काम किया था. उस फिल्म में उन्होंने विलेन का किरदार निभाया था. जिसके लिए उन्हें काफी तारीफें भी मिली थी. अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन के साथ भी उन्होंने काम किया है. डायरेक्टर के तौर पर निशिकांत ने बॉलीवुड में मुंबई मेरी जान से शुरुआत की थी. निशिकांत अपनी आगामी फिल्म दरबदर के लिए काम कर रहे थे जो 2022 में रिलीज होने वाली थी.