
Dil Bechara
दिवगंत सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा के आने का उनके फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हाल ही में कुछ दिन पहले फिल्म दिल बेचारा का ट्रेलर रिलीज कर दी गई है. जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया. वहीं अब सुशांत के प्रशंसक के लिए बहुत अच्छी खबर है, क्योंकि उनकी आखिरी फिल्म दिल बेचारा का टाइटल सॉन्ग जो रिलीज हो गई है. इस पूरे Song (Dil Bechara) में सुशांत ने अपने जबरदस्त डांस से प्रशंसकों का दिल जीत लिया है. इस Song में एक्ट्रेस संजना सांघी भी नजर आ रही है. दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री पूरे गाने में देखते ही बन रही है. सुशांत के गाने को मशहूर गायक ए आर रहमान ने अपनी आवाज दी है, तो वहीं इसके लिरिक्स अमिताभ भट्टाचार्य के है.

क्या है गाने में?
सुशांत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा का टाइटल Song पूरे 2 मिनट 43 सेकण्ड का है. इस गाने में दर्शक देख सकते हैं कि सुशांत स्टेज परफॉर्मेंस दे रहे हैं. उनके सामने काफी ऑडियंस बैठी हुई है. वह इस गाने में सुंदर लड़कियों को इंप्रेस भी करते नजर आ रहे हैं. उनके साथ कुछ क्षण के लिए एक्ट्रेस संजना सांघी भी डांस करते हुए दिख रही है. इस गाने की खास बात यह है कि बिना कट किए हुए इस गाने को सिंगल शॉट और वन टेक में रिकॉर्ड किया गया है. गाने को देखकर आप खुद ही सुशांत की मेहनत और टैलेंट का अंदाजा लगा सकते हैं.


दर्शकों का मिल रहा भरपूर प्यार
Song (Dil Bechara को दर्शकों के बीच काफी पसंद किया जा रहा है. इस गाने की प्रसिद्धता को हम ऐसे समझ सकते हैं कि 5 घंटे में इस गाने को 6 मिलियन से अधिक देखा जा चुका है. वहीं 2 मिलियन से अधिक इस गाने को लाइक का साइन मिला है. कुछ ही घंटों में यह गाना यूट्यूब पर नंबर वन ट्रेंड करने लगा. सुशांत के फैंस जमकर अपनी प्रतिक्रिया भी इस गाने पर दे रहे हैं. कोई सुशांत को याद करते हुए लिख रहा है मैंने इस गाने को एक सौ से अधिक बार देख लिया है.आप बहुत याद आओगे, तो कोई कह रहा है आप हमारे दिल में हमेशा बने रहोगे.
बता दें, इस फिल्म के डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने इस गाने को लेकर अपनी बात कही है. उन्होंने कहा इसका टाइटल ट्रैक मेरा पसंदीदा है.यह वो गाना है, जिसे सुशांत ने शूट किया था. इस गाने को कोरियोग्राफर फराह खान ने कोरियोग्राफ किया है.