सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म दिल बेचारा का कल रात डिज्नी हॉटस्टार पर प्रीमियर हो चुका है. फैंस बेसब्री से इस फिल्म का इंतजार कर रहे थे. ऐसे में इस फिल्म के आते ही हर कोई फिल्म देखने के लिए उमड़ पड़ा है. ताकि सुशांत को आखरी बार इस स्क्रीन पर देखने का मौका मिले. वहीं अभिनेता ने फिर से सबका दिल जीत लिया इस बार मैनी के किरदार में. फिल्म देखकर सोशल मीडिया पर इमोशनल वाली पोस्ट की मानो बाढ़ सी आ गई है. उनके फैंस ही नहीं बल्कि Bollywood सेलेब्स भी इमोशनल पोस्ट करते हुए नजर आ रहे हैं. क्योंकि अब वह फिर कभी स्क्रीन पर अपने अभिनय का जादू नहीं दिखा पाएंगे. इसी कड़ी में फिल्मी जगत के सितारों ने भी उनकी फिल्म को देखते हुए सोशल मीडिया पर सुशांत को आखरी ट्रिब्यूट दिया है.
इन सेलिब्रिटी ने दिया फिल्म पर रिएक्शन
Bollywood इंडस्ट्री, टीवी इंडस्ट्री से कई कलाकार ने फिल्म पर अपनी भावनाएं व्यक्त की. जिसमें भूमि पेडनेकर, रितेश देशमुख, रवि दुबे, गुरमीत चौधरी, जेनिलिया देशमुख प्रीति जिंटा भी शामिल है. भूमि पेडनेकर ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा इमोशंस से भरपूर, अपने आंसू को बहाने से रोक नहीं पाई. क्या क्लास एक्टिंग है. इस तरह का दर्द कभी महसूस नहीं किया.
रितेश देशमुख ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि जैसा वादा किया था मैं पॉपकॉर्न लेकर तैयार हूं और दिल बेचारा देख रहा हूं. भगवान करे तुम आसमान के सबसे चमकते सितारे हो.
सोशल मीडिया पर दिल बेचारा कर रहा ट्रेंड
सुशांत के प्रशंसक द्वारा ट्विटर पर दिल बेचारा काफी ट्रेंड कर रहा है. सुबह से ही #Dilbecharacreateshistory टॉप ट्रेंडिंग में शामिल है. वहीं उनके फैंस भी फिल्म को देखने के बाद फिल्म से जुड़ी फोटो साझा करते हुए अपनी बात सुशांत के प्रति रख रहे हैं. हर कोई भावुक होते हुए नजर आ रहा है. भले ही सुशांत सबको अलविदा कह दिए हो लेकिन इस फिल्म के किरदार के माध्यम से सुशांत ने हर किसी को जिंदगी में जीना सिखा दिया है.