अभिनेता सुशांत की हाल ही में आई आखिरी फिल्म को देख फैंस भावुक हो पड़े थे. आखिरी बार सुशांत को स्क्रीन पर देखना सभी के लिए बेहद दुखद था. ऐसे में कई स्टार्स ने दिल बेचारा की फिल्म देख उन्हें ट्रिब्यूट दिया. जिसमें उनकी सबसे अच्छी दोस्त kriti Sanon ने भी फिल्म देखकर इंस्टाग्राम व ट्विटर के जरिए अपने इमोशन्स को सबके सामने रखा.
कृति ने सुशांत के प्रति भावनाओं को किया व्यक्त
राब्ता से सुशांत की सह कलाकार Kriti Sanon ने एक वीडियो क्लिप शेयर कर भावुक कर देने वाला पोस्ट किया. और इसके साथ ही कैप्शन में लिखा, ‘इट्स नॉट सेरी’. फिल्म में उपयोग होने वाला ये सेरी शब्द का मतलब ‘ठीक है’. यानी कृति ने कहा कि यह बिल्कुल भी ठीक नहीं है. मैं इसको बिल्कुल भी नहीं मानती. आगे लिखती है इसने मेरा फिरसे दिल तोड़ दिया हैं. मैनी का किरदार निभाते हुए मैंने तुम्हें कई क्षणों पर ज़िंदा पाया. मुझे ज्ञात था कि तुमने इस किरदार में अपने आपको कहा रखा है और हमेशा की तरह चुप रहना ही तुम्हारे सबसे बढ़िया पल थे. जिसमें तुमने कुछ नहीं कहा पर फिर भी बहुत कुछ कह दिया.
ये भी पढ़े, पत्रकार Shekhar Gupta ने स्क्रीन अवॉर्ड्स को लेकर किया खुलासा, करण जौहर हुए थे नाराज
फीमेल लीड और डायरेक्टर को दी शुभकामनाएं
Kriti Sanon ने डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा को भी टैग करते हुए कहा कि मुझे मालूम है कि यह फिल्म उन्होंने जितना सोचा उससे कई ज्यादा उनके लिए मतलब रखती है . आपने अपनी पहली फिल्म में हमें बहुत कुछ महसूस करा दिया है. इसके बाद लिखा संजना सांघी और आपको एक खूबसूरत सफर के लिए शुभकामनाएं.
बता दें कि कृति सैनन और सुशांत का एक दूसरे के साथ अच्छा रिश्ते थे. सुशांत के जाने से वे बहुत उदास थी. सोशल मीडिया पर उन्होंने सुशांत को कई बार याद कर पोस्ट साझा किया है.
Simran Sachdeva