राज कॉमिक्स भारत का एक मशहूर कॉमिक बुक माना जाता है. ‘नागराज ‘, ‘भोकाल’, ‘डोगा’ जैसे कुछ और मशहूर किरदार शामिल हैं. राज कॉमिक्स को लोगों से काफी प्यार भी मिला था. अब खबरों के मुताबिक राज कॉमिक्स के मालिक संजय गुप्ता मशहूर किरदार ‘नागराज ‘ पर फिल्म बना सकते हैं. इस फिल्म को लेकर कई सारे बातें सामने आ रही है. जिसमें सुशांत सिंह Rajput का भी जिक्र आया है.
संजय ने नागराज पर रखी अपनी बात
मशहूर राज कॉमिक्स के मालिक संजय गुप्ता ने इस कॉमिक बुक के एक मशहूर किरदार ‘नागराज ‘ को लेकर कहा कि “कोरोना के चलते राज कॉमिक्स की डिमांड बढ़ी है. लोग आजकल एक दूसरे को डिजिटल कॉमिक्स भेज रहे हैं. सिर्फ इतना ही नहीं उन्होंने उम्मीद जताई है कि अगले साल तक राज कॉमिक्स पर आधारित फिल्म, सीरियल या वेब सीरीज भी रिलीज हो सकती है. आगे उन्होंने कहा “‘पहले हमें प्रोडक्शन हाउस को अप्रोच करना पड़ता था. एक समय तो ऐसा भी आया था जब एक्टर मुकेश खन्ना के प्रोडक्शन हाउस भीष्म इंटरनेशनल के साथ मिलकर हमने अपनी कॉमिक्स पर आधारित कुछ एपिसोड बना भी लिए थे. लेकिन कुछ अन्य कारणों से वो सीरियल, टीवी पर रिलीज नहीं हो सका. लेकिन अच्छी बात ये है कि अब प्रोडक्शन हाउस खुद हमें अप्रोच कर रहे हैं”. इस फिल्म को अनुराग कश्यप और करण जौहर द्वारा बनाया जा सकता है. साथ ही कई और चैनल्स और प्रोडक्शन हाउस से इस फिल्म के अप्रोच को लेकर भी बात चल रही है.
सुशांत का भी संजय ने किया जिक्र
फिल्म बनाने को लेकर यह बताया जा रहा है की इस फिल्म में बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह ‘नागराज ‘ के किरदार को निभा सकते हैं. संजय गुप्ता ने अपने चर्चे में दिवगंत सुशांत का भी ज़िक्र करते हुए कहा कि “एक्टर सुशांत सिंह Rajput को भी राज कॉमिक्स पढ़ना काफी पसंद था और वो कई बार राज कॉमिक्स मंगाकर पढ़ते भी थे”. उन्होंने बताया कि एक बार सुशांत सिंह Rajput की तरफ से उन्हें कॉल भी आया था और कहा “सुशांत, कॉमिक कैरेक्टर सुपर कमांडर ध्रुव को काफी पसंद करते हैं और वो उस किरदार को निभाना भी चाहते हैं. इसी विषय पर वो मेरे साथ एक मीटिंग भी करना चाहते हैं, लेकिन अफसोस कि हमारी वो मीटिंग कभी हो नहीं पाई”. संजय गुप्ता का यह भी मानना है की सुशांत सिंह की फीजिक और लुक सुपर कमांडर ध्रुव के किरदार के साथ काफी मिलता झूलता था. वह इस किरदार के लिए बिल्कुल फिट भी थे.
फिलहाल इस फिल्म के रिलीज को लेकर कोई भी पक्की खबर नहीं आई है. लेकिन उम्मीद यही है की जिस तरह लोगो ने इस कॉमिक बुक को प्यार दिया है. उसी तरह ‘नागराज ‘ पर बनने वाली फिल्म को भी लोग खूब पसंद करेंगे.
Divyani Paul