आईपीएल से भारतीय टीम के सफल गेंदबाज बने युजवेंद्र चहल ने शनिवार को अपने फैंस को खुशखबरी दी है. आईपीएल 13 के पहले चहल ने शनिवार को परिवार की मौजूदगी में अपनी प्रेमिका सोशल मीडिया स्टार Dhanashree वर्मा के साथ रोका कर लिया है. जिसकी तस्वीरें उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा कि हमने और हमारे परिवारों ने हां कहा जिसके बाद फैंस से लेकर क्रिकेट जगत से जुड़े सभी लोग अपने अंदाज में बधाइयां दे रहे हैं.
कौन हैं धनश्री वर्मा ?
चहल की होने वाली लाइफ पार्टनर Dhanashree वैसे तो डॉक्टर है मगर उन्हें असली पहचान यूट्यूब और इंस्टाग्राम ने दी है. धनश्री यूट्यूबर एवं एक अच्छी कोरियोग्राफर भी हैं. सोशल मीडिया पर धनश्री उतनी ही फेमस है जितने युजवेंद्र चहल. इंस्टाग्राम पर धनश्री के लगभग 6 लाख फॉलोवर्स हैं वहीं यूट्यूब पर उनके 15 लाख फॉलोवर्स हैं. उनके डांस वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचाते हैं. धनश्री के वीडियो और उन्हें सोशल मीडिया और बहुत पसंद किया जाता है.
मजेदार तरीके से बधाई देते क्रिकेट खिलाड़ी और फैंस
पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने चुटकी ले ली. दरअसल, युजवेंद्र चहल ने ट्विटर पर Dhanashree वर्मा के साथ तस्वीर पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा – हम लोगों ने अपने परिवार वालों के बीच हां कहा – इसके साथ ही उन्होंने हैशटैग रोका सेरेमनी भी लिखा है. वीरेंद्र सहवाग ने ट्विटर पर चहल की पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए लिखा – वाह चहल, आपदा को अवसर में बदल डाला. बधाई हो. इसके अलावा टीम इंडिया के अन्य खिलाड़ियों ने भी चहल को बधाई दी. खिलाड़ी केएल राहुल से लेकर हार्दिक पंड्या तक ने चहल को उनके नई पारी के लिए शुभकामनाएं दी हैं. भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी युजवेंद्र चहल को शुभकामनाएं दी हैं उनके पिता के.के. चहल ने बताया कि आईपीएल के बाद कभी भी शादी कर दी जाएगी. ये रिश्ता पारम्परिक तरह से हुआ है , जींद ( हरियाणा ) उनका घर है शादी का रिसेप्शन जींद में ही किया जाएगा. जब से रोका सेरेमनी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की गई है तब से मीम्स की तो जैसे सुनामी आ गयी है. फैंस ने मजेदार तरीके से चहल को बधाइयां दी.
ये भी पढ़े, Bahubali फेम एक्टर राणा दग्गुबाती ने मिहिका बजाज से रचाई शादी